नई दिल्ली: आईपीएल 2022 बस कुछ ही दिन बाद शुरू होने वाला है. आईपीएल 2022 बहुत ही रोमांचक होगा, क्योंकि लोगों को आईपीएल में 10 टीमें खेलते हुए दिखाई देंगी. चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल  की सबसे सफल टीमों में से एक हैं. उनसे चार बार आईपीएल का खिताब जीता है. अब आईपीएल 2022 से पहले सीएसके के स्टार खिलाड़ी दीपक चाहर चोट लगने के बाद बाहर हो गए हैं. अब महेंद्र सिंह धोनी की सेना में एक घातक प्लेयर की एंट्री हो सकती है, जो सीएसके को पांचवीं बार चैंपियन बना सकता है. 


इस खिलाड़ी की हो सकती है एंट्री 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

महेंद्र सिंह धोनी हमेशा से ही प्लेयर्स को तराशने के लिए जाने जाते हैं. ऐसे में वह घातक गेंदबाज ईशांत शर्मा की एंट्री करवा सकते हैं. ईशांत हमेशा से ही अपनी कातिलाना गेंदबाजी के लिए फेमस हैं. उनके पास वह कला है कि वह वो किसी भी बल्लेबाजी क्रम की धज्जियां उड़ा सकते हैं. ईशांत शर्मा को आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 में कोई भी खरीददार नहीं मिला था. ऐसे में वह दीपक चाहर की जगह लेने के सबसे बड़े दावेदार नजर आ रहे हैं. 


घातक गेंदबाजी में माहिर 


ईशांत शर्मा बहुत ही शानदार गेंदबाजी करने के लिए जाने जाते हैं. ईशांत शर्मा पिछले सीजन दिल्ली कैपिटल्स  के लिए खेलते हुए नजर आए थे, लेकिन उन्हें ज्यादा मैच खेलने का मौका नहीं मिला था. उसके बाद टीम ने उन्हें रिटेन भी नहीं किया था. ईशांत शर्मा ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में काफी क्रिकेट खेला है. दोनों के बीच काफी तालमेल है. वहीं, ईशांत अपनी रफ्तार भरी गेंदों से बड़े से बड़े बल्लेबाजों के धराशाई करने में माहिर खिलाड़ी हैं. 


शानदार रहा आईपीएल करियर 


ईशांत शर्मा लंबे कद के खिलाड़ी हैं, वह रफ्तार के सौदागर माने जाते हैं. उन्होंने अपने दम पर टीम इंडिया को कई मैच जिताए हैं. ईशांत शर्मा किसी भी पिच पर विकेट हासिल कर सकते हैं. ईशांत शर्मा ने 93 मैचों में 72 विकेट हासिल किए हैं. वह बहुत ही किफायती गेंदबाज साबित होते हैं. डेथ ओवर्स  में उनकी गेंदबाजी देखते ही बनती है. जब भी कप्तान को विकेट की आवश्यकता होती है वह ईशांत शर्मा का नंबर घुमा देते हैं. 


दीपक चाहर हुए बाहर 


दीपक चाहर को सीएसके टीम ने 14 करोड़ रुपये में खरीदा है, लेकिन उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में चोट लग गई थी, जिससे अब वो आईपीएल के आधे सीजन से बाहर हो गए हैं. पिछले सीजन चेन्नई सुपर किंग्स को उन्होंने आईपीएल ट्रॉफी दिलाने में अहम भूमिका अदा की थी. वह चेन्नई के लिए सबसे बड़े मैच विनर बनकर उभरे थे. ऐसे में उनके बाहर होने से चेन्नई टीम को बड़ा झटका लगा है.