नई दिल्ली: दिल्ली कैपिटल्स ने अभी तक एक बार भी आईपीएल का खिताब नहीं जीता है, लेकिन मेगा ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स एक स्टार प्लेयर को खरीदा है. ये खिलाड़ी बहुत ही आतिशी बैटिंग के लिए फेमस है. आईपीएल 2022 में ये खिलाड़ी पृथ्वी शॉ का ओपनिंग पार्टनर बन सकता है. आइए जानते हैं, इस प्लेयर के बारे में. 


शॉ का ओपनिंग पार्टनर बन सकता है ये प्लेयर 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्ली कैपिटल्स को आईपीएल 2022 में अपने अभियान की शुरुआत मुंबई इंडियंस के खिलाफ करनी है. दिल्ली ने ऑक्शन में डेविड वॉर्नर को अपने खेमे में शामिल किया है. वॉर्नर विस्फोटक बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं. वह पृथ्वी शॉ के साथ ओपनिंग पार्टनर बन सकते हैं. ये दोनों ही बल्लेबाज विकेट्स के बीच बहुत ही शानदार दौड़ लगाते हैं. ऐसे में रनों की बरसात होना तय है. 


आतिशी बल्लेबाजी में माहिर हैं वॉर्नर 


डेविड वॉर्नर टीम को बेहतरीन शुरुआत दिलाने में माहिर प्लेयर हैं. शॉ और वॉर्नर की ओपनिंग जोड़ी जब मैदान पर उतरेगी, तो विरोधी गेंदबाजों में खौफ की लहर दौड़ जाएगी. वॉर्नर क्रीज पर आते ही खतरनाक तरीके से बैटिंग करना शुरू कर देते हैं. उनके लंबे छक्के लगाने की कला से सभी अच्छी तरीके से वाकिफ हैं. डेविड वॉर्नर ने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया को टी20 वर्ल्ड कप  2021 दिलाने में अहम भूमिका अदा की थी. वह टी20 वर्ल्ड कप में 'मैन ऑफ द सीरीज' अवॉर्ड 


दिल्ली के पास है युवा कप्तान 


दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत हैं, उनकी कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स ने दिल्ली ने प्लेऑफ तक का सफर तय किया था. वह गेंदबाजी में बहुत ही शानदार तरीके से बदलाव करते हैं. वह अभी सिर्फ 24 साल के है. ऐसे में उनके पास कप्तानी में निखरने का बहुत ही ज्यादा समय है. दिल्ली कैपिटल्स में कई मैच विनर प्लेयर्स शामिल हैं, जो उन्हें पहला खिताब दिला सकते हैं. दिल्ली टीम की बल्लेबाजी काफी संतुलित नजर आ रही है.  


मिल गया धोनी का स्टार खिलाड़ी


आईपीएल 2021 का खिताब चेन्नई सुपर किंग्स ने जीता था. इसमें सबसे बड़ा योगदान शार्दुल ठाकुर का रहा था. मेगा ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें अपनी टीम में शामिल कर लिया है. शार्दुल बहुत ही शानदार गेंदबाजी के लिए फेमस हैं. वह पिच के दोनों ही तरफ से गेंदों को स्विंग करा देते हैं. उनकी गेंदों को खेलना किसी के लिए भी आसान नहीं है.