IPL 2022 मेगा ऑक्शन की LIVE Telecast कब, कहां और कैसे देखें, यहां मिलेगी पूरी Details
IPL 2022 Mega Auction का आयोजन आज से बेंगलुरु में होगा. आईपीएल नीलामी के लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलीकास्ट की सारी जानकारी आपको यहां मिल जाएगी.
IPL 2022 Auction Live Streaming, नई दिल्ली: आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 (IPL Mega Auction 2022) का आयोजन आज से बेंगलुरु में होगा. दो दिन तक चलने वाले इस ऑक्शन में कई खिलाड़ियों पर फ्रेंचाइजियां मोटी रकम लगाने को बेताब हैं. इस बार नीलामी में 10 टीमें, 590 खिलाड़ियों के लिए लगभग 561 करोड़ रुपये खर्च करने वाली है. आईपीएल नीलामी के लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलीकास्ट की सारी जानकारी आपको यहां मिल जाएगी.
कहां होगा ऑक्शन?
आईपीएल 2022 की नीलामी (IPL Mega Auction 2022) बेंगलुरु (Bengaluru) में होगी. जहां सभी 10 फेंचाइजी के मालिक और अधिकारी अपने पसंदीदा खिलाड़ियों पर बोली लगाएंगे. हर किसी कि कोशिश होगी कि वो एक बेहतरीन आईपीएल टीम तैयार करें.
कब शुरू होगी नीलामी?
आईपीएल 2022 के लिए नीलामी 12 फरवरी 2022 को भारतीय समयानुसार सुबह 11.00 बजे से शुरू होगी. इस बार 590 क्रिकेटर्स की किस्मत का फैसला होगा. इस बार मेगा ऑक्शन के लिए 19 देशों के 1214 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, लेकिन इनमें से सिर्फ 590 खिलाड़ियों पर बोली लगाई जाएगी. इसमें से भी अधिकतर खिलाड़ी अनसोल्ड रह जाएंगे. वहीं कुछ ऐसे भी होंगे जिन पर फ्रेंचाइजियां खुलकर बोली लगाने का काम करेगी.
कहां देखें लाइव टेलीकास्ट?
आईपीएल नीलामी (IPL Auction) का लाइव टेलीकास्ट वैसे तो 11 बजे शुरू होगा, लेकिन इससे जुड़े प्रोग्राम 2 बजे से दिखाए जाएंगे. ऑक्शन का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर किया जाएगा. हिंदी में देखने के लिए स्टार स्पोर्ट्स 1 और स्टार स्पोर्ट्स हिंदी 1 पर आप जा सकते हैं.
ओटीटी पर ऐसे देखें ऑक्शन
इसके अलावा अगर आप चाहे तो अलग से भी सिर्फ डिज्नी+हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं. Disney+ Hotstar दो सब्सक्रिप्शन विकल्पों के साथ उपलब्ध है. डिज़नी + हॉटस्टार वीआईपी पैक है जिसकी कीमत 399 रुपये प्रति वर्ष है जबकि डिज़नी + हॉटस्टार प्रीमियम सदस्यता की कीमत 1,499 रुपये प्रति वर्ष है. डिज़नी + हॉटस्टार वीआईपी पैक में आईपीएल 2022 क्रिकेट स्ट्रीमिंग के साथ-साथ मल्टीप्लेक्स ब्लॉकबस्टर्स, हिंदी में डब की गई डिज़नी + सामग्री, भारतीय टीवी शो और हॉटस्टार स्पेशल सहित लाइव स्पोर्ट्स शामिल हैं.