मेगा ऑक्शन के बाद अचानक इस दिग्गज की हुई IPL में एंट्री, सभी टीमों में मची खलबली
IPL 2022 का मेगा ऑक्शन खत्म हो चुका है. दुनियाभर के खिलाड़ियों ने इस साल नीलामी में करोड़ों रुपये कमाए. इसी बीच एक दिग्गज की आईपीएल में एंट्री हो गई है.
नई दिल्ली: राजस्थान रॉयल्स ने शुक्रवार को घोषणा की है कि स्टीफन जोन्स गेंदबाजी कोच के रूप में फ्रेंचाइजी में फिर से शामिल होंगे. 48 वर्षीय जोन्स, वेल्स के एक पूर्व तेज गेंदबाज हैं, जो काउंटी क्रिकेट में केंट, समरसेट, नॉर्थम्पटनशायर और डबीर्शायर के लिए खेले और 148 प्रथम श्रेणी मैचों में 387 विकेट लिए हैं. उनके आने से राजस्थान की टीम और भी ज्यादा मजबूत हो गई है.
पहले भी थे टीम में शामिल
उन्होंने पहले 2019 में टीम के तेज गेंदबाजी कोच के रूप में काम किया था. जोन्स ने कहा, 'मैं राजस्थान रॉयल्स में वापस आकर खुश हूं और मुझे टीम के साथ फिर से काम करने का मौका देने के लिए प्रबंधन का आभारी हूं. हमारी टीम में प्रतिभाशाली गेंदबाजों के साथ मैं साल भर उनके साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं.' अपनी नई भूमिका के हिस्से के रूप में, जोन्स उन सभी गेंदबाजों को उच्च गुणवत्ता वाले प्रशिक्षण, मार्गदर्शन और समर्थन प्रदान करेंगे, जो पूरे वर्ष टीम का हिस्सा हैं.
टीम को मिला दिग्गज का साथ
वह नागपुर में रॉयल्स के हाई परफॉर्मेंस सेंटर में 7 से 10 मार्च तक होने वाले प्री-सीजन कैंप के दौरान टीम के साथ काम करेंगे. राजस्थान रॉयल्स ने कहा, 'स्टीफन पिछले कुछ सालों में फ्रेंचाइजी के साथ निकटता से जुड़े हुए हैं, इसलिए टीम को पूरी तरह से समझते हैं और अपने साथ एक बहुत ही सक्षम कोचिंग शैली लाते हैं, जिसे अतीत में खिलाड़ियों और प्रबंधन दोनों ने सराहा है.'
राजस्थान रॉयल्स में क्रिकेट निदेशक कुमार संगकारा ने कहा, 'हमें फ्रेंचाइजी में उनकी नई भूमिका में उनका स्वागत करते हुए खुशी हो रही है, जिसमें वह हमारे गेंदबाजों के साथ काम करेंगे और पूरे साल उन्हें समर्थन प्रदान करेंगे और हमें विश्वास है कि उनकी विशेषज्ञता हमें नई ऊंचाइयों पर ले जा सकती है.'