SRH Coach: IPL में सनराइजर्स हैदराबाद की ताकत हुई दोगुनी, वेस्टइंडीज का ये दिग्गज क्रिकेटर बना कोच
SRH Coach: IPL 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई थी. फ्रेंचाइजी ने वेस्टइंडीज के एक दिग्गज क्रिकेटर को अपना कोच बनाया है.
SRH Coach: IPL 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई थी. निराशाजनक सीजन के बाद मुख्य कोच टॉम मूडी सनराइजर्स हैदराबाद से अलग हो गए. मूडी का कार्यकाल आईपीएल 2022 के बाद समाप्त हो गया और इसे आगामी सीजन के लिए फ्रैंचाइजी द्वारा नहीं बढ़ाया गया अब फ्रेंचाइजी ने वेस्टइंडीज के एक दिग्गज क्रिकेटर को अपना कोच बनाया है.
ये दिग्गज क्रिकेटर बना कोच
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने वेस्टइंडीज (West Indies) के दिग्गज क्रिकेटर ब्रायन लारा को मुख्य कोच बनाया है. लारा पहले टीम के मेंटर के तौर पर काम कर रहे थे. ब्रायन लारा (Brian Lara) के पास काफी अनुभव है. जो सनराइजर्स हैदराबाद के काम आ सकता है. सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'क्रिकेट जगत के दिग्गज ब्रायन लारा आने वाले सीजन में हमारे मुख्य कोच होंगे.'
IPL 2022 में किया खराब प्रदर्शन
सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन हैं. उनकी कप्तानी में हैदराबाद टीम आईपीएल 2022 में कमाल का खेल नहीं दिखा पाई. टीम 14 में से सिर्फ 6 मैच जीतने में सफल रही और 8 में उसे हार का सामना करना पड़ा. इसी वजह से टीम प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाई. सनराइजर्स हैदराबाद के लिए प्लेयर्स ने टुकड़ों में अच्छा प्रदर्शन किया.
पूर्व कोच को कहा थैंक्यू
सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने ट्विटर अकाउंट से लिखा है, 'हमारे साथ टॉम मूडी का कार्यकाल खत्म हो रहा है. हम SRH में उनकी दी गई सेवाओं के लिए उन्हें धन्यवाद देते हैं. पिछले कुछ सालों से उनके साथ यह सफर बड़ा शानदार रहा. हम उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हैं.'
एक बार जीता खिताब
सनराइजर्स हैदराबाद ने साल 2016 में डेविड वॉर्नर की कप्तानी में खिताब जीता था. वॉर्नर सालों तक हैदराबाद टीम के बल्लेबाजी आक्रामण के अगुवा रहे, लेकिन साल 2021 में कहानी बदल गई. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर टॉम मूडी साल 2013 से 2019 तक सनराइजर्स के हेड कोच रहे थे. इस दौरान टीम 5 बार प्लेऑफ में पहुंची और एक बार चैंपियन भी बनी. उनकी जगह 2020 में ऑस्ट्रेलिया के ही ट्रेवर बेलिस को मुख्य कोच बनाया गया लेकिन मूडी ने पिछले साल निदेशक के रूप में सनराइजर्स में वापसी की थी. बाद में उन्हें मुख्य कोच नियुक्त किया गया था
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर