IPL 2023 Auction से कुछ घंटे पहले BCCI ने दी बड़ी अपडेट, बीच सीजन अपने देश लौटेंगे ये खिलाड़ी
IPL 2023 Mini Auction: आईपीएल 2023 के ऑक्शन से पहले बीसीसीआई ने सभी फ्रेंचाइजियों को खिलाड़ियों की उपलब्धता पर बड़ी अपडेट दी है. ये ऑक्शन दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगा.
IPL Auction 2023 Updates: आईपीएल 2023 (IPL 2023) के लिए आज (23 दिसंबर) कोच्चि में मिनी ऑक्शन होने जा रहा है. इस ऑक्शन में कुल 405 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. जिसमें 273 भारतीय और 132 विदेशी हैं और 10 फ्रेंचाइजियों को मिलाकर कुल 87 स्लॉट खाली हैं. इस ऑक्शन से पहले बीसीसीआई ने सभी फ्रेंचाइजियों को खिलाड़ियों की उपलब्धता पर बड़ी अपडेट दे दी है. इसमें बताया गया है कि इस आईपीएल सीजन में किस देश के खिलाड़ी कब टीम से जुड़ेंगे और कब टीम का साथ छोड़ जाएंगे.
इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों पर आया बड़ा अपडेट
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच जून से एशेज सीरीज खेली जानी है, ऐसे में सभी फ्रेंचाइजियों के मन में ये सवाल था कि ये खिलाड़ी पूरे सीजन का हिस्सा बनेंगे या नहीं. बीसीसीआई ने इस पर अपडेट देते हुए बताया है कि इन दोनों देशों के खिलाड़ी पूरे सीजन के लिए उपलब्ध रहेंगे. ये सभी फ्रेंचाइजियों के लिए अच्छी खबर है. आपको बता दें कि इस ऑक्शन में ऑस्ट्रेलिया के 21 और इंग्लैंड के 27 खिलाड़ी हिस्सा लेने वाले हैं, इनमें कई बड़े मैच विनर खिलाड़ी शामिल हैं.
बीच सीजन अपने देश लौटेंगे ये खिलाड़ी
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने मेल के जरिए सभी टीमों को ये अपडेट दिया है कि बांग्लादेश के कुछ खिलाड़ी बीच सीजन अपने देश लौट जाएंगे. आयरलैंड सीरीज के लिए चुने गए बांग्लादेशी खिलाड़ी 8 अप्रैल से 1 मई तक ही उपलब्ध रहेंगे. वहीं, श्रीलंकाई खिलाड़ी 8 अप्रैल से आईपीएल में हिस्सा लेंगे. न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका और वेस्ट इंडीज के खिलाड़ी सीजन की शुरुआत से ही उपलब्ध रहने वाले हैं.
ऑक्शन में इन देशों के खिलाड़ी लेंगे हिस्सा
इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) के ऑक्शन भारत के सबसे ज्यादा 273 खिलाड़ी दिखाई देने वाले हैं. भारत के अलावा 12 अन्य देशों के खिलाड़ी भी शामिल है. इस लिस्ट में इंग्लैंड के सबसे ज्यादा 27 खिलाड़ी, साउथ अफ्रीका (22), वेस्टइंडीज (20), ऑस्ट्रेलिया (21), न्यूजीलैंड (10), श्रीलंका (10), अफगानिस्तान (8) आयरलैंड (4), नीदरलैंड (1), बांग्लादेश (4), जिम्बाब्वे (2) और नामीबिया (2) के खिलाड़ी भी शामिल थे. ऑक्शन में 10 टीमों के पास सिर्फ 87 स्लॉट ही बाकी हैं, ऐसे में अनसोल्ड खिलाड़ियों की लिस्ट इस ऑक्शन में काफी बड़ी रहने वाली है.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं