Rajasthan Royals vs Punjab Kings, Playing 11: इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन (IPL-2023) का 8वां मैच गुवाहाटी में राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जा रहा है. इस मुकाबले में राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीता और पहले फील्डिंग का फैसला किया. इस बीच एक खिलाड़ी को लगातार इंतजार के अलावा कुछ नहीं मिल रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

संजू ने इस वजह से चुनी फील्डिंग


गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीता और पंजाब को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. इस मुकाबले में संजू ने फील्डिंग को चुनने की वजह भी बताई. कप्तान ने कहा, 'हम यहां गेंदबाजी करना चाहेंगे. कुछ ओस की उम्मीद है. इसी वजह से लक्ष्य का पीछा करना सही रहेगा. खिलाड़ी परिस्थितियों के अभ्यस्त हो गए हैं. युवा काफी कुछ सीख रहे हैं, उन्हें आगे बढ़ता देखकर बहुत खुशी हुई. यशस्वी जायसवाल और रियान पराग ने अनुभवी खिलाड़ियों से काफी कुछ सीखा है.'


ये खिलाड़ी फिर प्लेइंग-11 से बाहर


इस बीच एक खिलाड़ी ऐसा भी है, जो प्लेइंग-11 में जगह नहीं बना पा रहा है. वह कोई और नहीं बल्कि चेन्नई के रहने वाले मुरुगन अश्विन हैं. 32 साल के मुरुगन ने अभी तक भारत के लिए डेब्यू तक नहीं किया है. लेग स्पिनर मुरुगन अश्विन ने अपने करियर में केवल 4 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिनमें केवल एक विकेट ले पाए. अब मौजूदा सीजन में भी वह कोई मैच नहीं खेल पाए हैं. ऐसे में लगने लगा है कि मुरुगन बिना इंटरनेशनल डेब्यू किए ही कहीं संन्यास ना ले लें. उन्होंने अपने अभी तक के करियर में 96 टी20 मैचों में कुल 94 विकेट लिए हैं. वह 2015-16 के सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी सीजन में काफी हिट रहे थे.


पंजाब किंग्स (प्लेइंग इलेवन): शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, भानुका राजपक्षे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरुख खान, सैम करेन, सिकंदर रजा, नाथन एलिस, हरप्रीत बरार, राहुल चाहर और अर्शदीप सिंह


राजस्थान रॉयल्स (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, रियान पराग, शिमरोन हेटमेयर, जेसन होल्डर और रविचंद्रन अश्विन,


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे