IPL 2024, LSG vs DC: लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की टीम को शुक्रवार को खेले गए IPL मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है. लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने इस मैच में लड़ने लायक 167 रनों का स्कोर खड़ा किया था. जवाब में दिल्ली कैपिटल्स ने 18.1 ओवर में 4 विकेट पर 170 रन बनाते हुए जीत दर्ज कर ली. लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की हार के बाद कप्तान केएल राहुल काफी नाराज नजर आए और उन्होंने इशारों-इशारों में टीम के एक खिलाड़ी को जिम्मेदार ठहरा दिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लखनऊ की हार के बाद भड़के कप्तान केएल राहुल 


लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के कप्तान केएल राहुल ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ IPL मैच में हार झेलने के बाद टीम की सबसे बड़ी गलती के बारे में चर्चा की है. केएल राहुल के मुताबिक उनकी टीम मैच में बनी हुई थी, लेकिन जैक फ्रेजर मैकगुर्क का कैच ड्रॉप होना सबसे बड़ा टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ. जैक फ्रेजर मैकगुर्क ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाज करते हुए 35 गेंदों में 55 रन ठोक दिए. जैक फ्रेजर मैकगुर्क की पारी में 2 चौके और 5 छक्के शामिल रहे. जैक फ्रेजर मैकगुर्क ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) से मैच छीन लिया. 


इशारों-इशारों में इस खिलाड़ी को ठहरा दिया जिम्मेदार 


दिल्ली कैपिटल्स की पारी के दौरान 12वें ओवर में रवि बिश्नोई ने मार्कस स्टोइनिस की गेंद पर जैक फ्रेजर मैकगुर्क का कैच टपका दिया. जैक फ्रेजर मैकगुर्क उस वक्त 24 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे. मैच के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के कप्तान केएल राहुल ने कहा, 'हमने पावरप्ले में वॉर्नर को आउट किया. पावरप्ले के बाद भी विकेट मिले. 10 ओवर तक मैच हमारे हाथ में था, लेकिन फिर कैच छूटा और सेट बल्लेबाज पंत और मैकगर्क ने हमसे मैच छीन लिया.' केएल राहुल ने इशारों-इशारों में रवि बिश्नोई को हार का जिम्मेदार ठहरा दिया.


हम 15-20 रन कम थे


केएल राहुल ने आगे कहा,'अगर मैं कठोर होना चाहता हूं, तो मुझे लगता है कि हम 15-20 रन कम थे, हमने अच्छी शुरुआत की, हम फायदा उठा सकते थे और 180 रन बना सकते थे. सीमर्स के लिए थोड़ी मदद थी, कुछ गेंद नीची रही. कुलदीप ने इसका फायदा उठाया और विकेट हासिल किए. नए बल्लेबाज जैक फ्रेजर मैकगुर्क ने शानदार बैटिंग की. जैक फ्रेजर मैकगुर्क ने गेंद को अच्छी तरह से हिट किया, जिसका श्रेय उन्हें जाता है. हमने उसके कई वीडियो देखे थे. वह (मयंक यादव) अच्छा महसूस कर रहे हैं, वह अच्छे दिख रहे हैं, लेकिन हम उन्हें लाने में जल्दबाजी नहीं करना चाहते.'