IPL 2024: मुंबई इंडियंस के नए कप्तान हार्दिक पांड्या को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है. सोशल मीडिया पर हार्दिक पांड्या का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह अपने साथी खिलाड़ी और मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा को बीच मैदान पर इधर से उधर दौड़ाते नजर आ रहे हैं. हार्दिक पांड्या को अपने इस रौबदार रवैये की वजह से सोशल मीडिया पर फैंस की जबरदस्त ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है. बता दें कि हार्दिक पांड्या को IPL 2024 सीजन से मुंबई इंडियंस का नया कप्तान नियुक्त किया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पांड्या ने दिखाया कप्तानी का रौब 


गुजरात टाइटंस के खिलाफ रविवार को खेले गए आईपीएल मैच में हार्दिक पांड्या का अलग ही रूप देखने को मिला. सबसे पहले तो उन्होंने बॉलिंग के दौरान जसप्रीत बुमराह जैसे दिग्गज तेज गेंदबाज को रोककर खुद पहला ओवर फेंका, जो काफी हैरान करने वाला फैसला था. सिर्फ इतना ही नहीं फील्डिंग के दौरान उन्होंने पांच आईपीएल ट्रॉफी जिताने वाले कप्तान रोहित शर्मा को बाउंड्री लाइन पर दौड़ा दिया. इस मैच को देख रहे ज्यादातर क्रिकेट फैंस को ये नजारा बिल्कुल पसंद नहीं आया. सोशल मीडिया पर फैंस मुंबई इंडियंस के नए कप्तान हार्दिक पांड्या को बेरहमी से ट्रोल करने लगे.           






क्या था पूरा मामला?


दरअसल, गुजरात टाइटंस की पारी के आखिरी ओवर में मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने गेराल्ड कोएत्ज़ी को बॉलिंग अटैक पर लाने का फैसला किया. हार्दिक पांड्या ने इस दौरान 30 यार्ड सर्कल के दायरे में फील्डिंग कर रहे रोहित शर्मा को बाउंड्री पर जाने का इशारा किया. रोहित शर्मा शायद भ्रमित थे कि हार्दिक किसकी ओर इशारा कर रहे हैं. हिटमैन फिर इशारा कर कहते हैं कि, ' मैं जाउ?' इसके बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या साफ करते हैं कि ये निर्देश वास्तव में रोहित शर्मा के लिए ही था. इसके बाद रोहित शर्मा ने लॉन्ग-ऑन की ओर दौड़ लगाई और वहां जाकर खड़े हो गए. बाउंड्री पर जाने के बाद भी हार्दिक पांड्या 2 से 3 बार रोहित शर्मा को उनकी जगह से हिलाते हैं.


मुंबई इंडियंस को मिली हार 


बता दें कि पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटंस की टीम को मुंबई इंडियंस ने 6 विकेट पर 168 रन पर रोक दिया था. जवाब में मुंबई इंडियंस 9 विकेट पर 162 रन ही बना सकी. उसे आखिरी पांच ओवर में 43 रन चाहिए थे और उसके सात विकेट बाकी थे. मुंबई इंडियंस की टीम को खराब बल्लेबाजी की कीमत चुकानी पड़ी और पहले ही मैच में गुजरात टाइटंस की टीम ने उसे 6 रन से हरा दिया. मुंबई इंडियंस को लगातार 12वें साल आईपीएल सीजन की शुरुआत पहले ही मैच में हार के साथ करनी पड़ी है. साल 2013 से लेकर 2024 तक मुंबई इंडियंस को आईपीएल सीजन की शुरुआत पहले ही मैच में हार के साथ करनी पड़ी है. मुंबई इंडियंस ने आखिरी बार किसी सीजन की जीत से शुरुआत साल 2012 में की थी, जब उसने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ इस सीजन का अपना पहला ही मैच जीता था. साल 2013 से लेकर अभी तक मुंबई इंडियंस की टीम अपना रिकॉर्ड नहीं बदल पाई है.