Suryakumar Yadav Update: सूर्यकुमार यादव को टी20 का किंग कहें तो गलत नहीं होगा. वो भारतीय टीम के ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने आईसीसी टी20 रैंकिंग में नंबर-1 कब्जा जमा रखा है. टी20 में सूर्या की बल्लेबाजी देखने के लिए फैंस बेताब रहते हैं. 22 मार्च से आईपीएल का आगाज होने को है और उनकी बैटिंग को इंजॉय करने के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. लेकिन सूर्या ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी से सभी की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है. उनकी 'ब्रोकन हर्ट' वाली स्टोरी देखकर फैंस चक्कर में पड़े नजर आ रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

साउथ अफ्रीका दौरे पर हुए थे चोटिल


पिछले साल के अंत में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका का दौरा किया था. उन्होंने टीम इंडिया की तरफ से बेहतरीन बल्लेबाजी की और प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब भी अपने नाम किया. लेकिन इसी दौरे पर वे पैर की चोट का शिकार हो गए थे. जिसके चलते उन्हें सर्जरी करानी पड़ी और कई हफ्तों के लिए क्रिकेट से दूर हो गए. हालांकि, आईपीएल 2024 में उनकी वापसी की उम्मीद थी, लेकिन उनकी वापसी मुश्किल नजर आ रही है. सूर्या ने आईपीएल के 3 दिन पहले इंस्टाग्राम पर ब्रोकन हर्ट की स्टोरी लगाई है, जिसके बाद माना जा रहा है कि सूर्या आईपीएल के कुछ मुकाबलों से बाहर हो सकते हैं. 



17 जनवरी को सूर्या ने दिया था अपडेट


सूर्या अक्सर इंस्टाग्राम पर अपनी फिटनेस को लेकर अपडेट देते नजर आते रहते हैं. चोट के चलते टीम इंडिया से बाहर होने के बाद उन्होंने 17 जनवरी को अपनी सर्जरी का अपडेट दिया था. उन्होंने लिखा था कि वे जल्द मैदान में वापसी करेंगे. फिलहाल स्काई एनसीए में रिहैब कर रहे हैं. सूर्या टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बैटर हैं. उन्होंने साउथ अफ्रीका दौरे पर भी महज 56 गेंद में शतकीय पारी को अंजाम दिया था. 


हार्दिक के हाथ में MI की उम्मीद


सालों से मुंबई इंडियंस की कमान स्टार खिलाड़ी रोहित शर्मा के हाथों में थी. लेकिन इस बार ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइजी ने कप्तानी पर बड़ा दांव खेला है. मुंबई ने रोहित को दरकिनार कर हार्दिक को कप्तान बनाया, यह फैसला बड़ा मुद्दा साबित हुआ है. अब देखना होगा कि हार्दिक पांड्या मुंबई की उम्मीदों पर खरे उतरने में कामयाब हो पाते हैं या नहीं.