CSK vs RCB: IPL 2024 ओपनिंग सेरेमनी सोनू निगम की आवाज में डूबा चेपॉक, अक्षय-टाइगर ने मचाई धूम, देखें वीडियो
IPL 2024: आईपीएल के 17वें सीजन का आगाज रंगारंग अंदाज में हुआ. बॉलीवुड स्टार्स ने अपने प्रदर्शन से फैंस से भरे चेपॉक को अपने रंग में डुबो लिया. फेमस सिंगर सोनू निगम ने राष्ट्रीय गीत गाकर सभी को मन मोहित कर दिया. उनके वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं.
IPL 2024 Opening Ceremony: आईपीएल के 17वें सीजन का आगाज रंगारंग अंदाज में हुआ. बॉलीवुड स्टार्स ने अपने प्रदर्शन से फैंस से भरे चेपॉक को अपने रंग में डुबो लिया. फेमस सिंगर सोनू निगम ने राष्ट्रीय गीत गाकर सभी को मन मोहित कर दिया. सेरेमनी में झूमते स्टार्स के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. सोनू निगम के अलावा सिंगर आर रहमान ने भी अपनी आवाज का दम दिखाया और फैंस को एंटरटेन किया.
अक्षय ने दिखाया 'खिलाड़ी' शो
बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार ने अपनी एनर्जी से स्टेज हिला दिया. उन्होंने 'देशी बॉयज' सॉन्ग पर फैंस को ठुमके लगाने पर मजबूर किया. इसके अलावा टाइगर श्रॉफ ने भी अपने स्टंट भरे डांस से सभी फैंस का मनोरंजन किया. अब फैंस स्टार्स के मनोरंजन के बाद क्रिकेट के रंग में रंगने को तैयार हैं. ओपनिंग सेरेमनी के चलते टॉस में भी कुछ मिनटों की देरी देखने को मिली.
सोनू निगम ने गाया वंदे मातरम
फेमस सिंगर सोनू निगम ने अपनी आवाज से फैंस के दिलों पर राज किया है. उन्होंने अपना पुराना अंदाज चेपॉक में भी दिखाया. उनका वंदे मातरम का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें फैंस राष्ट्रीय गीत में खोए नजर आए. रहमान ने भी देश का एक गीत अपनी आवाज में गाया. इन स्टार्स ने अपने शो से इस तरह से चेपॉक में आईपीएल के आगाज में चार चांद लगा दिए.
आरसीबी ने जीता टॉस
मुकाबले में आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसी ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला कर लिया. चेपॉक में आरसीबी की टीम पिछले 16 साल से चेन्नई को मात देने में कामयाब नहीं हो सकी है. अब देखना होगा कि इस मुकाबले में चेन्नई की बादशाहत बरकरार रहती है या फिर डु प्लेसी इतिहास रचने में कामयाब होते हैं.