IPL Points Table: आईपीएल 2024 के 30 मैच पूरे हो चुके हैं. 30वें मुकाबले में पैट कमिंस की सनराइजर्स हैदराबाद ने फाफ डु प्लेसी की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 25 रन से हरा दिया. यह हैदराबाद की सीजन में 6 मैचों में चौथी जीत है, जबकि बेंगलुरु को 7 मैचों में छठी हार झेलनी पड़ी. इस मैच के बाद पॉइंट्स टेबल में बदलाव हुआ है. चलिए जानते हैं टॉप-4 में पॉइंट्स टेबल का हाल कैसा है. साथ ही ऑरेंज कैप और पर्पल कैप पर भी एक नजर डालते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टॉप पर राजस्थान तो RCB सबसे नीचे


राजस्थान रॉयल्स ने 6 में से 5 मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में अपनी धाक जमाई हुई है. टीम 10 अंकों के साथ टॉप पर बरकरार है. वहीं, दूसरे नंबर पर कोलकाता नाइट राइडर्स है. तीसरे नंबर पर चेन्नई सुपर किंग्स की टीम है. RCB पर जीत दर्ज कर हैदराबाद की टीम टॉप-4 में आ गई गई. हैदराबाद चौथे नंबर पर है. कोलकाता, चेन्नई और हैदराबाद तीनों के 8-8 अंक हैं. लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस क्रमशः 5वें और छठे नंबर पर हैं. दोनों के 6-6 अंक हैं.  पंजाब किंग्स, मुंबई इंडिंयस और दिल्ली कैपिटल्स 4-4 अंकों के साथ क्रमशः 7वें, 8वें और 9वें नंबर पर हैं. आखिरी पायदान पर RCB है, जिसके 2 अंक हैं.


ऑरेंज कैप किसके नाम?


7 मैचों में 361 रन के साथ विराट कोहली के नाम ऑरेंज कैप है. इसमें एक शतक भी शामिल है. दूसरे नंबर पर रियान पराग हैं. रियान पराग ने 6 मैचों में 284 रन बनाए हैं. उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 84 रन है. संजू सैमसन ऑरेंज कैप की रेस में तीसरे नंबर पर हैं. सैमसन ने 6 मैचों में 82 रन के टॉप स्कोर के साथ 264 रन बनाए हैं. चौथे नंबर पर रोहित शर्मा हैं. रोहित के बल्ले से 6 मैचों में 105 के टॉप स्कोर के साथ 261 रन हैं. शुभमन गिल 255 रन के साथ 5वें नंबर पर हैं.


पर्पल कैप पर चहल का कब्जा


पर्पल कैप पर राजस्थान रॉयल्स के स्पिनर युजवेंद्र चहल ने कब्जा जमाया हुआ है. वह अब तक 6 मैचों में 10 विकेट चटका चुके हैं. जसप्रीत बुमराह 10 विकेट के साथ दूसरे नंबर पर हैं. मुस्तफिजुर रहमान ने भी 10 विकेट अब तक चटका दिए हैं. वह इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. पैट कमिंस 9 विकेट के साथ चौथे नंबर पर हैं. 5वां नाम कगिसो रबाडा का है. वह भी 9 विकट हासिल कर चुके हैं.