Shashank Singh: गुजरात टाइटंस पर रोमांचक जीत से पंजाब किंग्स की टीम का न केवल मनोबल बढ़ा है, बल्कि उसे भविष्य के दो स्टार खिलाड़ी भी मिल गए हैं. IPL 2024 में बुधवार को खेले गए रोमांचक मुकाबले में क्रिकेट जगत को शशांक सिंह और आशुतोष शर्मा की विस्फोटक बल्लेबाजी का रोमांच देखने को मिला. शशांक सिंह ने 29 गेंदों में नाबाद 61 रन बनाए, जबकि आशुतोष शर्मा ने 17 गेंदों में 31 रनों का योगदान दिया. दोनों बल्लेबाजों के बीच 22 गेंदों में 43 रनों की साझेदारी हुई जिससे पंजाब ने 200 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा सफलतापूर्वक किया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कल्पना को हकीकत में बदलकर खुश


32 वर्षीय बैटिंग ऑलराउंडर शशांक सिंह ने मैच के बाद कहा, 'मैंने ऐसे क्षणों की कल्पना की थी, लेकिन इसे हकीकत में बदलकर मैं बहुत खुश हूं और मुझे खुद पर गर्व है. मैं क्रिकेटिंग शॉट्स अधिक खेलता हूं. मेरे कोचों ने मुझसे कहा कि मुझे पहले गेंद को समझना होगा और मेरिट के आधार पर खेलना होगा.' शशांक सिंह ने अपने करियर में 58 घरेलू टी20 खेले हैं और उनका स्ट्राइक रेट 137.34 का है, जबकि वह राष्ट्रीय स्तर पर छत्तीसगढ़ के लिए खेलते हैं. शशांक सिंह इससे पहले दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स), सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा रह चुके हैं.


IPS पिता के बेटे हैं शशांक सिंह


शशांक सिंह की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उनका जन्म छत्तीसगढ़ के भिलाई में हुआ है. शशांक सिंह के पिता शैलेश सिंह IPS ऑफिसर हैं. पिता IPS के ऑफिसर होने के कारण शशांक सिंह को अलग-अलग शहरों में रहने का मौका मिला. शशांक के पिता शैलेश सिंह भोपाल में पोस्टेड थे. शैलेश सिंह ने बेटे के टैलेंट को पहचाना और उसे आगे के लिए क्रिकेट अकादमी भेजा. शशांक सिंह ने इसके बाद मुंबई का रुख किया. शशांक सिंह को पहली बार साल 2015 में मुंबई के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी में अपना टैलेंट दिखाने का अवसर मिला. 


छत्तीसगढ़ के लिए फर्स्ट क्लास डेब्यू किया


शशांक सिंह को मुंबई की टीम में ज्यादा मौके नहीं मिले जिससे वह खुश नहीं थे. शशांक सिंह इसके बाद अपने गृहराज्य छत्तीसगढ़ चले गए. शशांक सिंह ने इसके बाद छत्तीसगढ़ के लिए फर्स्ट क्लास डेब्यू किया. शशांक सिंह ने 21 फर्स्ट क्लास मैचों में 858 रन बनाए हैं. शशांक सिंह ने इसके अलावा 12 विकेट भी झटके हैं. शशांक सिंह ने 30 लिस्ट ए मैचों में 41.08 की औसत से 986 रन बनाए हैं. इस फॉर्मेट में उनके नाम 33 विकेट दर्ज हैं. 59 टी20 मैचों में शशांक सिंह ने 815 रन बनाने के अलावा 15 विकेट भी झटके हैं.