IPL Players Retention : कोलकाता ने शार्दुल-शाकिब को किया रिलीज तो SRH ने हैरी से तोड़ा नाता
IPL 2024 Transfer Players Live : इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन (IPL-2024) के लिए फ्रेंचाइजी अपनी रिटेंशन सूची की घोषणा कर दी. चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइटराइडर्स ने कई खिलाड़ियों को रिलीज किया है. हार्दिक पांड्या को गुजरात ने रीटेन किया है.
IPL 2024 Transfer Players Live Updates : दुनिया की सबसे अमीर टी20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन (IPL-2024) के लिए फ्रेंचाइजी अपनी रिटेंशन सूची की घोषणा कर दी. निगाहें खासतौर से मार्की खिलाड़ियों पर थी. फोकस गुजरात टाइटन्स के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) सहित अन्य खिलाड़ियों पर रहा. हार्दिक को हालांकि गुजरात ने रीटेन कर लिया.
फैंस और क्रिकेट प्रेमी ये देखने के लिए उत्सुक हैं कि आगामी सीजन में कौन से खिलाड़ी अपनी-अपनी फ्रेंचाइजी का प्रतिनिधित्व करना जारी रखेंगे. बता दें कि 2024 सीजन के लिए आईपीएल नीलामी 19 दिसंबर को दुबई में होने वाली है. टीमें इस बहुप्रतीक्षित टूर्नामेंट के लिए रणनीति बना रही हैं और अपने स्क्वॉड तैयार कर रही हैं.
हार्दिक को गुजरात ने किया रीटेन
पूर्व चैंपियन गुजरात टाइटंस ने हार्दिक पांड्या को बतौर कप्तान ही रीटेन कर लिया है. उनके अलावा पेसर मोहम्मद शमी, शुभमन गिल, डेविड मिलर, मैथ्यू वेड़, ऋद्धिमान साहा, केन विलियमसन, अभिनव मनोहर, बी साई सुदर्शन, दर्शन नालकंडे, विजय शंकर, जयंत यादव, राहुल तेवतिया, नूर अहमद, साई किशोर, राशिद खान, जोशुआ लिटिल और मोहित शर्मा को रीटेन किया है.
लखनऊ सुपर जाइंट्स ने रिलीज किए ये प्लेयर्स
जयदेव उनादकट, करुण नायर, डेनियल सैम्स, मनन वोहरा, स्वप्निल सिंह, करण शर्मा, अर्पित गुलेरिया और सूर्यांश हेगड़े को लखनऊ सुपरजायंट्स ने रिलीज कर दिया है.
कोलकाता ने शाकिब और शार्दुल से तोड़ा नाता
दो बार की चैंपियन टीम कोलकाता नाइटराइडर्स ने शाकिब अल हसन, लिटन दास, डेविड वीसे, टिम साउदी, पेसर शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव आर्य देसाई, नारायण जगदीशन, मनदीप सिंह, कुलवंत खेजरोलिया, लॉकी फर्ग्युसन और जॉनसन चार्ल्स को रिलीज कर दिया है.
SRH ने हैरी ब्रूक और कार्तिक त्यागी को किया रिलीज
सनराइजर्स हैदराबाद ने हैरी ब्रूक और युवा पेसर कार्तिक त्यागी को रिलीज कर दिया है. उनके अलावा समर्थ व्यास, अकील हुसैन, विवरांत शर्मा और आदिल राशिद को भी इस फ्रेंचाइजी ने रीटेन नहीं किया है.
पंजाब ने 5 प्लेयर्स को रिलीज किया
अभी तक एक बार भी खिताब जीतने में कामयाब नहीं रहने वाली पंजाब किंग्स टीम ने भानुका राजपक्षा, मोहित राठी, बलतेज ढांडा, राज अंगद बावा और शाहरुख खान को रिलीज कर दिया है.
एम अश्विन को किया रिलीज
राजस्थान रॉयल्स ने जो रूट, अब्दुल बासित, जेसन होल्डर, आकाश वशिष्ठ, कुलदीप यादव, ओबेड मैकॉय, मुरुगन अश्विन, केसी करियप्पा और केएम आसिफ को रिलीज कर दिया है.
दिल्ली ने इन प्लेयर्स को किया रिलीज
दिल्ली कैपिटल्स ने रोवमन पॉवेल, रिली रॉसो, मनीष पांडे, सरफराज खान, चेतन सकारिया, फिल सॉल्ट, मुस्तफिजुर रहमान, कमलेश नगरकोटि, रिपल पटेल, अमन खा और प्रियम गर्ग को रिलीज कर दिया है.
धोनी और जडेजा रीटेन
चेन्नई सुपर किंग्स ने दिग्गज विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को रीटेन किया है. उनके अलावा मोईन अली, अजिंक्य रहाणे और शिवम दुबे को भी रीटेन किया गया है.
चेन्नई सुपर किंग्स ने इन प्लेयर्स को किया रिलीज
बेन स्टोक्स
ड्वेन प्रिटोरियस
काइल जैमीसन
आकाश सिंह
अंबाती रायुडू (रिटायर्ड)
सिसांदा मगाला
भगत वर्मा
सुभ्रांशु सेनापति
राहुल को किया रीटेन
केएल राहुल को लखनऊ सुपरजायंट्स ने रीटेन कर लिया है. इससे साफ है कि वह अगले सीजन में टीम की कप्तानी संभालेंगे.
दिल्ली ने रिलीज किए 4 खिलाड़ी
अभी तक एक बार भी खिताब नहीं जीत पाने वाली दिल्ली कैपिटल्स टीम ने मुस्ताफिजुर रहमान, रिली रॉसो, रोवमैन पॉवेल और फिल सॉल्ट को रिलीज कर दिया है.
आर्चर होंगे रिलीज?
फिलहाल ये स्पष्ट नहीं है कि क्या मुंबई इंडियंस ने 8 करोड़ रुपये में खरीदे गए इंग्लैंड के पेसर जोफ्रा आर्चर को रिलीज करने का फैसला किया है या नहीं. आर्चर पिछले कुछ सीजन के दौरान ज्यादातर वक्त चोटिल रहे हैं.