IPL 2025 Auction: पंत-अय्यर का धमाका.. दो दिन में टीमों ने लुटाए 639.15 करोड़, 10 पॉइंट में जानिए ऑक्शन की बड़ी बातें
सउदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को आईपीएल 2025 सीजन के लिए मेगा ऑक्शन हुआ. दो दिन तक चले इस आयोजन में कुल 182 खिलाड़ियों पर 639.15 करोड़ रुपये फ्रेंचाइजियों ने खर्च किए.
IPL 2025 Mega Auction 10 Big Topics of Discussion: सउदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को आईपीएल 2025 सीजन के लिए मेगा ऑक्शन हुआ. दो दिन तक चले इस आयोजन में कुल 182 खिलाड़ियों पर 639.15 करोड़ रुपये फ्रेंचाइजियों ने खर्च किए. ऋषभ पंत (27 करोड़) और श्रेयस अय्यर (26.75 करोड़) के बारे में तो दुनिया जान चुकी है कि ये दोनों भारतीय प्लेयर्स इस लीग इतिहास के दो सबसे महंगे खिलाड़ी बने, लेकिन ऑक्शन में कुछ चौंकाने वाली चीजें भी देखने को मिलीं. कई इंटरनेशनल नामी खिलाड़ियों को किसी ने नहीं खरीदा तो कोई उम्मीद से बहुत कम रकम मिली. वहीं, कुछ खिलाड़ियों की बंपर कमाई हुई. आइए जानते हैं इस ऑक्शन की 10 बड़ी बातें.
पंत-श्रेयस ने तोड़े सारे रिकॉर्ड
पहले ही दिन आईपीएल ऑक्शन में सबसे ज्यादा कमाई के सारे रिकॉर्ड टूट गए. श्रेयस अय्यर को 26.75 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड बोली लगाकर पंजाब किंग्स ने अपने साथ जोड़ा. वह आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने ही थे कि चंद मिनटों बाद ऑक्शन में उतरे भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने उन्हें पीछे छोड़कर इतिहास रच दिया. लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ रुपये की धांसू बोली लगाकर पंत को अपनी टीम से जोड़ा. पंत अब आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं.
वेंकटेश से सब सरप्राइज
भारतीय ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर जिस रकम में बिके, उसने सभी को हैरानी में डाल दिया. कोलकाता नाइटराइडर्स ने उन्हें 23 करोड़ 75 लाख रुपये की भारी-भरकम रकम के साथ अपने स्क्वॉड से जोड़ा. वेंकटेश को खरीदने के लिए केकेआर ने लंबी बिडिंग की. मानो केकेआर की टीम उन्हें खरीदने का मूड बनाकर ही आई थी. लखनऊ सुपर जायंट्स ने 7.50 करोड़ रुपये के बाद खुद को इस रेस से हटा लिया. इसके बाद आरसीबी और केकेआर के बीच लंबी बोली चली और आखिर में कोलकाता ने बाजी मारी.
उम्मीद से कम में बिके केएल राहुल
ऑक्शन से पहले ऐसा माना जा रहा था कि केएल राहुल पर ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर की तरह ही 20 करोड़ से ऊपर की बोली लगेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. माना ऐसा भी जा रहा था कि केएल राहुल अपनी RCB में घर वापसी करने वाले हैं. ये भी नहीं हुआ. राहुल आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए एक्शन में नजर आएंगे. दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें 14 करोड़ रुपये देकर खरीदा.
सरफराज खान अनसोल्ड, लेकिन मुशीर खान सोल्ड
ऑक्शन में जिसने फैंस के साथ-साथ सभी को शॉक्ड किया वो था सरफराज खान का अनसोल्ड रहना. जी हां, भारतीय क्रिकेट टीम के इस स्टार बल्लेबाज को खरीदने के लिए किसी भी टीम ने दिलचस्पी नहीं दिखाई. सरफराज खान का बेस प्राइस 75 लाख रुपये था. वहीं, उनके छोटे भाई मुशीर खान को पंजाब किंग्स ने 30 लाख रुपये के बेस प्राइस पर खरीदा. मुशीर विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं.
अश्विन की घर वापसी
टीम इंडिया के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन भी ऑक्शन में मालामाल हुए. उनकी चेन्नई सुपर किंग्स में घर वापसी हुई है. चेन्नई सुपर किंग्स ने इस अनुभवी स्पिनर को 9 करोड़ 75 लाख रुपये में खरीदा. चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स, राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की लगाई बोलियों को पार करते हुए आखिरी में अश्विन की घर वापसी कराई. अश्विन का आईपीएल करियर CSK के साथ ही शुरू हुआ था.
वैभव सूर्यवंशी ने रचा इतिहास
13 साल के वैभव सूर्यवंशी, जो आईपीएल ऑक्शन में आने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने थे. उन्होंने इतिहास रच दिया. इस बल्लेबाज को राजस्थान रॉयल्स ने 1 करोड़ 10 लाख रुपये के साथ अपनी टीम से जोड़ा. उनका बेस प्राइस 30 लाख रुपये था. वैभव आईपीएल ऑक्शन में बिकने वाले इतिहास के सबसे युवा खिलाड़ी बने गए हैं.
युजवेंद्र चहल सबसे महंगे स्पिनर
आईपीएल हिस्ट्री में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले युजवेंद्र चहल पर पंजाब किंग्स ने पैसों की बारिश करते हुए उन्हें 18 करोड़ रुपये में बुक किया. 2 करोड़ के बेस प्राइस के साथ ऑक्शन में उतरे इस स्टार स्पिनर को खरीदने के लिए चेन्नई सुपर किंग्स, गुजरात टाइटंस, लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद ने कोशिश जरूर की, लेकिन पंजाब ने उन्हें खरीदकर ही दम लिया. चहल आईपीएल ऑक्शन में बिकने वाले इतिहास के सबसे महंगे स्पिनर बन गए हैं.
वॉर्नर-शॉ-ठाकुर अनसोल्ड
आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप बल्लेबाजों में शुमार डेविड वॉर्नर को कोई खरीददार नहीं मिला. वह 2 करोड़ के बेस प्राइस के साथ ऑक्शन में शामिल थे. वहीं, युवा भारतीय बल्लेबाज पृथ्वी शॉ भी अनसोल्ड रहे, जिनका बेस प्राइस सिर्फ 75 लाख था. वहीं, भारतीय ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर में भी किसी टीम से दिलचस्पी नहीं दिखाई, जिनपर कभी 10.75 करोड़ रुपये की बोली भी थी.
आखिरकार बिक ही गए अर्जुन
महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे ऑक्शन खत्म होते-होते बिक ही गए. अर्जुन तेंदुलकर को मेगा ऑक्शन में तब निराशा हाथ लगी, जबकि पहली बोली में उन्हें किसी ने नहीं खरीदा. हालांकि, ऑक्शन समाप्त होने से चंद मिनटों पहले जब उनका नाम दोबारा आया तो मुंबई इंडियंस ने बेस प्राइस 30 लाख रुपये में अपने स्क्वॉड से जोड़ लिया.
तो विराट ही RCB के कप्तान?
RCB ने ऑक्शन में कोई ऐसा खिलाड़ी नहीं खरीदा जो टीम की कप्तानी का दावेदार हो. ऐसे में ये बड़ा सवाल है कि क्या विराट कोहली फिर से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कमान संभालने जा रहे हैं. देखना यह भी दिलचस्प होगा कि टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले फ्रेंचाइजी कोई ऐलान करती है या नहीं. विराट कोहली को आरसीबी ने सबसे ज्यादा 21 करोड़ रुपये देकर रिटेन किया था.