IPL 2025 सीजन के लिए खिलाड़ियों का मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दाह शहर में होगा. IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में 3 खतरनाक विकेटकीपर बल्लेबाजों पर फ्रेंचाइजियों की नजरें रहेंगी. इन 3 विकेटकीपर बल्लेबाजों की बोली 10 करोड़ से पार जा सकती है. ऐसा इसलिए क्योंकि ये 3 क्रिकेटर्स न सिर्फ विकेटकीपिंग बल्कि अपनी तूफानी बल्लेबाजी से मैच का रुख पलटने में माहिर हैं. आइए एक नजर डालते हैं कि IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में किन 3 विकेटकीपर बल्लेबाजों पर फ्रेंचाइजियां पानी की तरह पैसा बहा सकती हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. क्विंटन डि कॉक


क्विंटन डि कॉक टी20 क्रिकेट के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक हैं. IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में क्विंटन डि कॉक को खरीदने के लिए फ्रेंचाइजियां पानी की तरह पैसा बहा सकती हैं. क्विंटन डि कॉक ताबड़तोड़ ओपनर के अलावा एक चालाक विकेटकीपर भी हैं. लखनऊ सुपर जायंट्स ने इस साल क्विंटन डि कॉक को रिलीज कर दिया था. अब क्विंटन डि कॉक IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में भारी-भरकम रकम में बिकने के लिए तैयार हैं.


2. ईशान किशन


IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में ईशान किशन भी फ्रेंचाइजियों के निशाने पर रहेंगे. बता दें कि पिछली बार जब साल 2022 में आईपीएल का मेगा ऑक्शन हुआ था तब मुंबई इंडियंस की टीम ने ईशान किशन को 15.25 करोड़ रुपए में खरीदा था. ईशान किशन विस्फोटक ओपनर के अलावा एक माहिर विकेटकीपर भी हैं. IPL 2025 से पहले मुंबई इंडियंस ने ईशान किशन को रिलीज कर दिया था. अब ईशान किशन IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में भारी-भरकम रकम में बिकने के लिए तैयार हैं.


3. जोस बटलर


इंग्लैंड के वनडे और टी20 कप्तान जोस बटलर भी IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में फ्रेंचाइजियों के निशाने पर रहेंगे. जोस बटलर की गिनती टी20 क्रिकेट के विध्वंसक बल्लेबाजों में होती है. IPL 2025 से पहले राजस्थान रॉयल्स ने जोस बटलर को रिलीज कर दिया था. अब जोस बटलर IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में भारी-भरकम रकम में बिकने के लिए तैयार हैं. जोस बटलर ओपनिंग और मिडिल ऑर्डर दोनों ही पोजीशन पर बल्लेबाजी कर सकते हैं. जोस बटलर एक शातिर विकेटकीपर भी हैं.