इंडियन प्रीमियर लीग की आज से शुरू होने वाली दो दिवसीय मेगा नीलामी में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत सबसे महंगे खिलाड़ी साबित हो सकते हैं, जबकि 577 खिलाड़ियों पर बोली लगने जा रही है. आईपीएल की दस टीमों के पास 641.5 करोड़ रुपये का पर्स है और 204 संभावित चयन होने बाकी है. ऐसे में सभी की नजरें पंत के नाम पर लगी होंगी. पंजाब किंग्स के पास सर्वाधिक 110.50 करोड़ रूपये का पर्स है जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के पास 83 करोड़ रुपये है. दिल्ली कैपिटल्स के पास 73 करोड़ रूपये और राइट टू मैच (आरटीएम) कोर्ड है जिससे वे अपने पूर्व कप्तान को खरीद सकते हैं. इसके अलावा 5 खिलाड़ी ऐसे हैं जिनके नाम की कोई चर्चा तक नहीं है. बता दें कि ये 5 खिलाड़ी IPL मेगा ऑक्शन में करोड़ों की डील हासिल कर सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. खलील अहमद


जो अर्शदीप सिंह को नहीं खरीद पाएंगे, उनकी निगाहें खलील पर होंगी. यश दयाल को आरसीबी ने बरकरार रखा है, लिहाजा खलील अहमद को अच्छे दाम मिल सकते हैं. खलील अहमद पर अच्छी बोली लग सकती है.


2. दीपक चाहर


पिछले कुछ साल में चोटों से परेशान रहे चाहर पावरप्ले में अच्छे स्विंग गेंदबाज साबित होते हैं. उनके लिए कई टीमें दम लगा सकती है. उन्होंने रणजी ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन भी किया है.


3. आवेश खान


पिछले सत्र में राजस्थान रॉयल्स के लिए 19 विकेट लेने वाले आवेश खान दस करोड़ रुपये में खरीदे गए थे. उन्हें एक बार फिर अच्छा दाम मिल सकता है.


4. हर्षल पटेल


हमेशा आईपीएल में हर्षल पटेल को मोटा करार मिलता है. राष्ट्रीय टीम के लिये चयन में भले ही उनके नाम पर विचार नहीं होता है, लेकिन पिछले सीजन में 24 विकेट लेने वाले इस गेंदबाज को आईपीएल में अनदेखा नहीं किया जा सकता.


5. भुवनेश्वर कुमार


पावरप्ले में अच्छा प्रदर्शन करने वाले भारत के सीम और स्विंग गेंदबाज कम ही हैं और भुवनेश्वर के पक्ष में उनका अनुभव भी है. उन्हें दस करोड़ से कम में खरीदा जा सकता है और दुनिया जानती है कि सीएसके के असल कप्तान एम एस धोनी को अनुभवी खिलाड़ी कितने पसंद हैं.