IPL Auction 2025: 173 करोड़... 132 स्लॉट, दूसरे दिन भी मचेगी खलबली, जानें किसके पास सबसे ज्यादा पैसा?
IPL 2025 Auction Day 1: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन का पहला दिन रोमांच से भरा नजर आया. 24 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में फ्रेंचाइजियों ने प्लेयर्स को मालामाल कर सरप्राइज दिया. हालांकि, कुछ खिलाड़ियों को किस्मत का साथ नहीं मिला. पहले दिन 84 खिलाड़ियों पर बोली लगी जिसमें 72 प्लेयर्स पर पैसों की बारिश हुई. अब 25 नवंबर को भी खलबली मचने वाली है. आईए जानते हैं किस टीम के पास कितना पर्स बाकी है.
IPL 2025 Auction Day 1: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन का पहला दिन रोमांच से भरा नजर आया. 24 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में फ्रेंचाइजियों ने प्लेयर्स को मालामाल कर सरप्राइज दिया. हालांकि, कुछ खिलाड़ियों को किस्मत का साथ नहीं मिला. पहले दिन 84 खिलाड़ियों पर बोली लगी जिसमें 72 प्लेयर्स पर पैसों की बारिश हुई जबकि 12 अनसोल्ड साबित हुए. अब 25 नवंबर को भी खलबली मचने वाली है, क्योंकि अभी कई स्लॉट्स बाकी हैं. आईए जानते हैं किस टीम के पास कितना पर्स बाकी है और अभी कितने और खिलाड़ियों पर बोली लगनी है.
पहले दिन खर्च हुए कितने पैसे?
पहले दिन 72 खिलाड़ी मालामाल हुए, जिसमें टीमों ने कुल 467.75 करोड़ रुपये खर्च कर दिए. सबसे महंगे टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत साबित हुए. पंत पर लखनऊ की टीम ने 27 करोड़ रुपये खर्च कर डाले और उनके नाम आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे प्लेयर का रिकॉर्ड दर्ज हो गया. पंत के अलावा श्रेयस अय्यर पर भी पंजाब की टीम ने मोटी रकम खर्च कर डाली.
कुल 3 प्लेयर्स को मिले 20 करोड़ से ज्यादा रुपये
पहले दिन सबसे रोमांचक बोली 3 प्लेयर्स पर लगी. सबसे पहले श्रेयस अय्यर के नाम ने हैरान किया. अय्यर पर पंजाब ने 26.75 करोड़ रुपये खर्च किए. उनके नाम रिकॉर्ड दर्ज ही हो पाया था कि पंत की रिकॉर्डतोड़ बोली ने खलबली मचा डाली. इन दोनों के अलावा तीसरे सबसे महंगे ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर नजर आए. वेंकटेश को टीम में वापस लाने के लिए केकेआर की टीम ने उनपर 23.75 करोड़ रुपये खर्च किए. इन तीनों प्लेयर्स के लिए टीमों के बीच ऑक्शन में होड़ देखने को मिली.
ये भी पढ़ें.. IND vs AUS: फ्लाइंग किस ही नहीं.. विराट ने शतक के बाद अनुष्का पर यूं लुटाया प्यार, बोले- उसका यहां होना..
कितने स्लॉट हैं बाकी?
पहले दिन के ऑक्शन के बाद अभी 132 स्लॉट बाकी हैं. वहीं, सभी टीमों के पास कुल रकम 173.55 करोड़ रकम बाकी है. सबसे कम पर्स सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के पास है. पहले दिन 8 खिलाड़ियों को खरीदने के बाद टीम ने 39.85 करोड़ रुपये खर्च किए जबकि दूसरे दिन के लिए इस टीम के पास महज 5.15 करोड़ रुपये बाकी हैं. सबसे ज्यादा पर्स की बात करें तो आरसीबी के पास बाकी है. पहले दिन आरसीबी ने 52.35 करोड़ रुपये खर्च किए जबकि दूसरे दिन ऑक्शन में ये टीम 30.65 करोड़ रुपये लेकर उतरेगी.
किस टीम को खरीदने हैं कितने खिलाड़ी?
1. CSK- 12/25, बकाया पर्स: 15.60 करोड़ रुपये
2. DC- 12/25, बकाया पर्स: 13.80 करोड़ रुपये
3. GT- 14/25, बकाया पर्स: 17.50 करोड़ रुपये
4. KKR- 12/25, बकाया पर्स: 10.05 करोड़ रुपये
5. LSG- 12/25, बकाया पर्स: 14.85 करोड़
6. MI- 9/25, बकाया पर्स: 26.10 करोड़ रुपये
7. PBKS- 12/25, बकाया पर्स: 22.50 करोड़ रुपये
8. RR- 11/25, बकाया पर्स: 17.35 करोड़ रुपये
9. RCB- 9/25, बकाया पर्स: 30.65 करोड़ रुपये
10. SRH- 13/25, बकाया पर्स: 5.15 करोड़ रुपये