IPL 2025 Auction: आईपीएल 2025 का खुमार भारत में छाया हुआ है. 31 अक्टूबर को सभी टीमों ने अपनी रिटेंशन लिस्ट जारी कर दी थी, जिसे देख फैंस काफी सरप्राइज हुए. अब फैंस को ऑक्शन की तारीख और वेन्यू का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं जिसे लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. ऋषभ पंत, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर जैसे दिग्गज ऑक्शन को और भी दिलचस्प बनाने वाले हैं. सूत्रों के मुताबिक पता चला है कि मेगा ऑक्शन सऊदी अरब की राजधानी रियाद में आयोजित किया जाएगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या है मेगा ऑक्शन की तारीख?


आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन का आयोजन नवंबर में रियाद में होगा. बीसीसीआई के सूत्रों से ऑक्शन की तारीख भी सामने आ चुकी है. सूत्रों के मुताबिक मेगा ऑक्शन का आगाज 24 या 25 नवंबर को हो सकता है. बीसीसीआई के एक सूत्र ने पीटीआई को बताया, 'आईपीएल नीलामी रियाद में होगी. सभी फ्रेंचाइजियों को इसकी जानकारी दे दी गई है. इसकी संभावित तारीख 25 और 26 नवंबर है.'


नीलामी में उतरेंगे 200 से ज्यादा खिलाड़ी


आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में 204 खिलाड़ियों पर बोली लगाई जा सकती है. इस ऑक्शन में कई बड़े चेहरे भी देखने को मिलेंगे. सभी टीमों के पास कुल रकम 641.5 करोड़ बाकी है. ऐसे में कई प्लेयर्स पर भारी बोली लगने की संभावना भी जताई जा रही है. 


46 खिलाड़ी हुए रिटेन


फ्रेंचाइजियों की रिटेंशन लिस्ट में कुल 46 खिलाड़ी देखने को मिले थे. इन प्लेयर्स पर टीमों ने अपनी पर्स से कुल 558.5 करोड़ खर्च कर चुकी हैं. केकेआर और राजस्थान की टीम ने 6-6 प्लेयर्स को रिटेन कर खूब पैसा लुटाया. वहीं, पंजाब किंग्स ने सबसे कम 2 प्लेयर्स को रिटेन करने का फैसला किया.