इंडियन प्रीमियर लीग IPL 2025 का मेगा ऑक्शन शुरू हो चुका है. 24 नवंबर को ऑक्शन का पहला दिन है. यह सऊदी अरब के जेद्दा में आयोजित किया जा रहा है. इस मेगा ऑक्शन में कुल 577 खिलाड़ियों पर बोली लगाई जाएगी, जिनमें से अधिकतम 204 खिलाड़ियों को नीलाम किया जा सकेगा. यह आईपीएल के इतिहास का 18वां ऑक्शन है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टीमों की मालकिनें सुर्खियां बटोर रहीं..
ऑक्शन के साथ ही सोशल मीडिया पर आईपीएल टीमों की मालकिनें सुर्खियां बटोर रही हैं. आइए जानते हैं इस ऑक्शन में कोर टीम के साथ कौन-कौन सी टीम की मालकिनें मौजूद हैं. जैसे ही ऑक्शन शुरू हुआ.. सोशल मीडिया पर इन सबकी तस्वीरें जमकर वायरल हुई हैं. 


जूही चावला की बेटी जान्हवी मेहता भी..
खिलाड़ियों की नीलामी के दौरान मुंबई इंडियंस की ऑक्शन टीम के साथ टीम की मालकिन नीता अंबानी मौजूद हैं. पंजाब किंग्स की ओर से प्रीति जिंटा अपनी टीम के साथ दिखीं. सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के साथ काव्या मारन मौजूद रहीं, जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) की टीम के साथ जूही चावला की बेटी जान्हवी मेहता भी नजर आईं. 





सोशल मीडिया पर ट्रेंड..
इसके अलावा ऑक्शन शुरू होते ही दिल्ली कैपिटल्स के को-ओनर किरण कुमार ग्रांधी सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो गए. उनके बारे में सोशल मीडिया पर लोगों ने लिखा कि इन्होंने बोली लगाकर कई खिलाड़ियों के दाम बढ़ा दिए. किरण कुमार ग्रांधी आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स के अध्यक्ष और सह-मालिक हैं. कॉमर्स ग्रेजुएट और जी एम राव के छोटे बेटे किरण 1999 से जीएमआर ग्रुप के बोर्ड का हिस्सा रहे हैं.