TATA IPL 2025 Auction: सऊदी अरब के जेद्दाह शहर में आज से इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) की दो दिवसीय मेगा नीलामी शुरू होगी. आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत सबसे महंगे खिलाड़ी साबित हो सकते हैं. मेगा ऑक्शन में 577 खिलाड़ियों पर बोली लगने जा रही है. आईपीएल की दस टीमों के पास 641.5 करोड़ रुपए का पर्स है और 204 संभावित चयन होने बाकी है. ऐसे में सभी की नजरें ऋषभ पंत के नाम पर लगी होंगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

किसकी खुलेगी किस्मत?


कुल मिलाकर, 367 भारतीय और 210 विदेशी सहित 577 खिलाड़ी IPL 2025 सीजन के लिए उपलब्ध अधिकतम 204 स्लॉट (70 विदेशी) को भरने के लिए अपनी किस्मत आजमाएंगे. भारतीय खिलाड़ियों में से 48 कैप्ड हैं और बाकी अनकैप्ड पेशेवर हैं, जबकि 197 कैप्ड विदेशी और 12 अनकैप्ड विदेशी खिलाड़ी दांव पर होंगे. इस साल, एसोसिएट देशों के तीन खिलाड़ी भी अपनी किस्मत आजमाएंगे.


आज से IPL 2025 मेगा ऑक्शन की शुरुआत


पंजाब किंग्स के पास सर्वाधिक 110.50 करोड़ रुपये का पर्स है, जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पास 83 करोड़ रुपये है. दिल्ली कैपिटल्स के पास 73 करोड़ रुपये और राइट टू मैच (RTM) कार्ड है जिससे वे अपने पूर्व कप्तान को खरीद सकते हैं. वैसे समझा जाता है कि ऋषभ पंत नहीं चाहते कि दिल्ली राइट टू मैच (RTM) कार्ड का प्रयोग करे, क्योंकि अलग होते समय संबंधों में दरार आ गई थी और पंत खुद को अब टीम का हिस्सा नहीं मानते. ऋषभ पंत ने कहा भी था ,‘मेरा रिटेंशन पैसे को लेकर नहीं था. यह तय है.’


ऋषभ पंत 25 करोड़ रुपये पार करने वाले हैं?


सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या ऋषभ पंत 25 करोड़ रुपये पार करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन सकते हैं. चेन्नई सुपर किंग्स या मुंबई इंडियंस के पास सिर्फ 45 करोड़ रुपये है और वे उन्हें इस कीमत पर खरीदने की स्थिति में नहीं होंगे. हर दो साल में टीम बदलने के लिए मशहूर पंजाब किंग्स के पास काफी बड़ा पर्स है और हेड कोच रिकी पोंटिंग अपने पसंदीदा खिलाड़ी (ऋषभ पंत) के साथ फिर एकजुट होना चाहेंगे.


अय्यर कप्तानी के लिए दिल्ली की पसंद


नीलामी के लिए 81 खिलाड़ियों का बेसप्राइज दो करोड़ रुपये है. मौजूदा भारतीय क्रिकेटर एक मिलियन डॉलर (8.5 करोड़ रुपये) का आंकड़ा पार कर सकते हैं. पिछले तीन सीजन में 96 टी20 अंतरराष्ट्रीय विकेट ले चुके अर्शदीप सिंह पर भी बड़ी बोली लग सकती है. पंजाब के पास आरटीएम कार्ड है, लेकिन पता नहीं कि बोली कहां तक जाती है. तेज गेंदबाजों की भी काफी मांग होंगी जबकि श्रेयस अय्यर और केएल राहुल को छोड़कर भारत के लगभग सभी स्टार क्रिकेटर लिए जा चुके हैं. अय्यर कप्तानी के लिए दिल्ली की पसंद हो सकते हैं.


ईशान को खरीदने की स्थिति में नहीं मुंबई!


आरसीबी , कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जाइंटस, दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के लिए तीन संभावित कप्तान पंत, राहुल या अय्यर हो सकते हैं. भारतीय खिलाड़ियों में ईशान किशन भी प्रमुख होंगे, लेकिन इस बार मुंबई इंडियंस उन्हें पिछली बार की तरह 15 करोड़ रुपये में खरीदने की स्थिति में नहीं है. मोहम्मद शमी पर भी नजरें रहेंगी जो सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेल रहे हैं.


चहल, शमी और सिराज पर बरसेंगे करोड़ों


मार्की खिलाड़ियों के अन्य सेट में युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज शामिल हैं. वहीं, आईपीएल नीलामी में अब तक की सबसे ऊंची बोली पाने वाले मिचेल स्टार्क, जोस बटलर, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मिलर और कैगिसो रबाडा मार्की सूचियों के दो सेटों में पांच विदेशी खिलाड़ी हैं. कुल 82 खिलाड़ियों (जोफ्रा आर्चर को जोड़ने के बाद) ने खुद को 2 करोड़ रुपये के शीर्ष मूल्य वर्ग के तहत चिह्नित किया है और दो दिवसीय मेगा इवेंट में सुर्खियां बटोरने की उम्मीद करेंगे.


जेम्स एंडरसन की भी लगेगी बोली


अन्य खिलाड़ियों में 27 खिलाड़ी 1.5 करोड़ रुपये, 18 खिलाड़ी 1.25 करोड़ रुपये, 23 खिलाड़ी 1 करोड़ रुपये, 92 खिलाड़ी 75 लाख रुपये, आठ खिलाड़ी 50 लाख रुपये, पांच खिलाड़ी 40 लाख रुपये और 320 खिलाड़ी 30 लाख रुपये की कीमत वाले हैं. 42 साल की उम्र से करीब तीन हफ्ते पहले अपने शानदार रेड-बॉल करियर का अंत करने वाले इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने सबको चौंका दिया, क्योंकि उन्होंने अपनी पहली आईपीएल फ्रेंचाइजी की तलाश में 1.25 करोड़ रुपये के बेस प्राइस पर खुद को रजिस्टर किया.


वैभव सूर्यवंशी नीलामी में हिस्सा लेने वाले सबसे युवा खिलाड़ी


इसके विपरीत, बिहार के 13 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी इस संस्करण के सबसे युवा खिलाड़ी के रूप में नीलामी में उतरेंगे. बाएं हाथ के इस खिलाड़ी ने अपने राज्य के लिए पांच फर्स्ट क्लास मैच और भारत अंडर-19 के लिए दो युवा टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के खिलाफ शतक बनाया था. अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों में आशुतोष शर्मा, अंगकृष रघुवंशी, वैभव अरोड़ा और महिपाल लोमरोर पर सबकी निगाहें होंगी.


अंगकृष के पास बड़ा कॉन्ट्रैक्ट पाने का मौका


आशुतोष और महिपाल ने पिछले साल पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए अपनी आक्रामक स्ट्रोक-मेकिंग से प्रभावित किया था, जिसमें पूर्व को बाएं हाथ की स्पिन गेंदबाजी का फायदा मिला था. दिल्ली के बल्लेबाज अंगकृष के पास खिताब जीतने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए अपनी प्रतिभा की झलक दिखाने के बाद लगातार दूसरे सीजन के लिए अनुबंध पाने का ठोस मौका है. अंगकृष के पास सिर्फ 19 साल की उम्र में अंतरराष्ट्रीय सितारों के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करके अपने टैलेंट को निखारने और फ्रेंचाइजी का एक महत्वपूर्ण सदस्य बनने की क्षमता है.


दिल्ली कैपिटल्स -


रिटेंशन: अक्षर पटेल ( 16 . 5 करोड़ रुपये ), कुलदीप यादव (13 . 25 करोड़), ट्रिस्टन स्टब्स ( 10 करोड़), अभिषेक पोरेल (चार करोड़ ). कुल : 43.75 करोड़ रुपये.


नीलामी के लिए पर्स: 76.25 करोड़ रूपये, आरटीएम : दो


मुंबई इंडियंस -


मुंबई इंडियंस ने जसप्रीत बुमराह पर 18 करोड़ रुपये, भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव पर 16.35 करोड़ रुपये, कप्तान हार्दिक पांड्या पर भी समान राशि और रोहित शर्मा पर 16.30 करोड़ रुपये खर्च किए. इसके अलावा तिलक वर्मा पर आठ करोड़ रुपये खर्च किए.


नीलामी के लिए पर्स: 45 करोड़ रूपये , आरटीएम : एक


रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु -


रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और विराट कोहली का अटूट नाता है और अगर उनके पास एक भी रिटेंशन होता तो वह कोहली को ही चुनते.


रिटेंशन: विराट कोहली (21 करोड़ रुपये), रजत पाटीदार (11 करोड़), यश दयाल (पांच करोड़)


कुल: 37 करोड़ , नीलामी के लिए पर्स : 83 करोड़ रुपये , आरटीएम : तीन


पंजाब किंग्स -


लगातार दस साल तक प्लेआफ में जगह नहीं बना सकी पंजाब किंग्स ने सिर्फ सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह और फिनिशर शशांक सिंह को बरकरार रखा है.


रिटेंशन: 9.5 करोड़ रूपये , नीलामी के लिए पर्स : 110.5 करोड़ रुपये , आरटीएम : चार


केकेआर -


श्रेयस अय्यर को लगा होगा कि केकेआर को आईपीएल खिताब दिलाने के बाद उनकी कीमत मौजूदा 12.25 करोड़ रूपये से अधिक होनी चाहिए. लेकिन भारत की टी20 टीम में उनकी जगह पक्की नहीं होने और खराब स्ट्राइक रेट के कारण केकेआर कभी उन पर इतना खर्च नहीं करेगा. उन्हें रिलीज कर दिया गया और अब वह दिल्ली के कप्तान बन सकते हैं. समझा जाता है कि डीसी ने उनके लिए 20 करोड़ रुपये रखे हैं.


रिटेंशन: रिंकू सिंह (13 करोड़ रुपये ), वरूण चक्रवर्ती (12 करोड़), सुनील नरेन (12 करोड़), आंद्रे रसेल (12 करोड़), हर्षित राणा (चार करोड़ ), रमनदीप (चार करोड़).


कुल: 57 करोड़ रुपये , पर्स : 63 करोड़, आरटीएम : जीरो.


सनराइजर्स -


हेनरिच क्लासेन को 23 करोड़ रुपये में बरकरार रखा गया.


रिटेंशन: पैट कमिंस (18 करोड़ रूपये ), अभिषेक शर्मा (14 करोड़ ), नितीश रेड्डी (छह करोड़ ), हेनरिक क्लासेन (23 करोड़), ट्रेविस हेड (14 करोड़).


रिटेंशन: 75 करोड़, पर्स : 45 करोड़, आरटीएम : एक


सीएसके -


चेन्नई सुपर किंग्स ने कप्तान रूतुराज गायकवाड़ और अनुभवी रविंद्र जडेजा को समान राशि पर बरकार रखा है. एम एस धोनी पर चार करोड़ रुपये खर्च किए गए.


रिटेंशन: ऋतुराज गायकवाड़ (18 करोड़), मथीषा पथिराना (13 करोड़), शिवम दुबे (12 करोड़), रविंद्र जडेजा (18 करोड़ ), एम एस धोनी ( चार करोड रुपये )


रिटेंशन: 65 करोड़ , पर्स : 55 करोड़, आरटीएम : एक


राजस्थान रॉयल्स -


रिटेंशन: संजू सैमसन (18 करोड़ ), यशस्वी जायसवाल (18 करोड), रियान पराग (14 करोड़) ध्रुव जुरेल (14 करोड़) शिमरोन हेटमायेर (11 करोड़), संदीप शर्मा (चार करोड़)


रिटेंशन: 79 करोड़ (जो एडजस्ट किया जायेगा ), पर्स : 41 करोड़, आरटीएम : जीरो.


लखनऊ -


रिटेंशन: निकोलस पूरन (21 करोड़), रवि बिश्नोई (11 करोड़ ), मयंक यादव (11 करोड़) मोहसिन खान (चार करोड़), आयुष बडोनी ( चार करोड़)


रिटेंशन: 51 करोड़ , पर्स : 69 करोड़, आरटीएम : एक


गुजरात टाइटंस -


रिटेंशन: राशिद खान (18 करोड़), शुभमन गिल (16.5 करोड़ ), बी साई सुदर्शन (8.5 करोड़ ), राहुल तेवतिया (चार करोड़), एम शाहरूख खान (चार करोड़)


रिटेंशन: 51 करोड़, पर्स : 69 करोड़, आरटीएम : एक