एक-दूसरे की शक्ल देखकर भी खुश नहीं ये खिलाड़ी, अब मजबूरी में साथ खेलना पड़ेगा IPL
आईपीएल 2022 की नीलामी के पहले दिन राजस्थान रॉयल्स ने पांच करोड़ रुपये में भारतीय ऑफ स्पिनर अश्विन को खरीदा और अब वह इंग्लैंड के बटलर के साथ टीम में होंगे. बटलर को राजस्थान ने संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल के साथ रिटेन किया है.
बेंगलुरु: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की नीलामी में फ्रेंचाइजी टीमों ने ऐसे खिलाड़ियों को साथ में मिला दिया, जो कभी एक-दूसरे की शक्ल देखकर भी खुश नहीं थे और अतीत में एक-दूसरे के साथ विवाद में घिरे थे, जिनमें दीपक हुड्डा-क्रुणाल पांड्या के अलावा रविचंद्रन अश्विन-जोस बटलर शामिल हैं.
एक-दूसरे की शक्ल देखकर भी खुश नहीं ये खिलाड़ी
आईपीएल 2022 की नीलामी के पहले दिन राजस्थान रॉयल्स ने पांच करोड़ रुपये में भारतीय ऑफ स्पिनर अश्विन को खरीदा और अब वह इंग्लैंड के बटलर के साथ टीम में होंगे. बटलर को राजस्थान ने संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल के साथ रिटेन किया है. अश्विन और बटलर ने 2019 आईपीएल में रन आउट की घटना के बाद एक दूसरे से दूरी बना ली थी.
अब मजबूरी में साथ खेलना पड़ेगा IPL
यह घटना राजस्थान रॉयल्स के 25 मार्च 2019 को जयपुर में किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) के खिलाफ मैच के दौरान हुई थी जब अश्विन ने बटलर को नॉन स्ट्राइकर छोर पर रन आउट कर दिया क्योंकि वह उनके गेंदबाजी करने से पहले ही क्रीज से बहुत आगे निकल आए थे. वहीं, ऑलराउंडर हुड्डा पिछले साल बड़ौदा राज्य टीम के कप्तान क्रुणाल पांड्या के साथ झगड़े के बाद ‘बायो-बबल’ छोड़कर चले गए थे.
दुर्व्यवहार का लगा था आरोप
संघ को भेजे गए ईमेल में हुड्डा ने क्रुणाल पांड्या पर कई आरोप लगाए थे. हुड्डा ने कहा था कि क्रुणाल पांड्या ने उन्हें खींचने की कोशिश की और चेताया था कि वह सुनिश्चित करेंगे कि वह कभी बड़ौदा के लिए नहीं खेल पाएं. क्रुणाल पांड्या पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाने के बाद वह सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी शुरू होने से एक दिन पहले उप-कप्तान हुड्डा होटल छोड़कर चले गए थे. इसके बाद संघ के सीईओ शिशिर हतंगड़ी ने मध्यक्रम बल्लेबाज के रवैए और टीम के प्रति उनकी प्रतिबद्धता पर पर सवाल उठाए थे.
अब फ्रेंचाजियों ने साथ मिलाया
हुड्डा को नई आईपीएल फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स ने 5.75 करोड़ रुपये में जबकि क्रुणाल पांड्या को 8.25 करोड़ में खरीदा है. हालांकि पिछले साल घरेलू टीम को छोड़ने के बाद हुड्डा को वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए भारतीय वनडे टीम में डेब्यू करने का मौका मिला. हुड्डा को 2017 में भारत की टी20 टीम में भी चुना गया था, लेकिन खेलने का मौका नहीं मिला था. वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में उन्होंने शामराह ब्रुक्स (44) का महत्वपूर्ण विकेट झटका था और 25 गेंद में 29 रन का योगदान दिया था जब टीम ने एक समय 43 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे.