Irfan Pathan Statement: रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच जीतकर नए साल की बेहतरीन शुरुआत करना चाहेगी. पहले मैच में पीठ की दिक्कत के चलते ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा टीम का हिस्सा नहीं थे. उनकी जगह रविचंद्रन अश्विन को प्लेइंग-11 में शामिल किया गया था. पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने दूसरे टेस्ट में जडेजा की टीम में वापसी का समर्थन किया है. साथ ही उन्होंने एक और बदलाव की गुंजाइश भी बताई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

'फिट हैं तो खेलना चाहिए' 


इरफान पठान ने जडेजा को अगले टेस्ट खेलने पर कहा, 'अगर फिट हैं तो रवींद्र जड़ेजा को टीम में वापस आना चाहिए. अश्विन ने उस पिच पर उनसे जो अपेक्षा की थी. उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की. लेकिन सेंचुरियन में 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करते समय हम जडेजा की कमी जरूर खली.' बता दें कि अश्विन सेंचुरियन में भारत के सबसे किफायती गेंदबाज रहे. उन्होंने 19 ओवर में सिर्फ 41 रन दिए जबकि गेराल्ड कोएट्जी का विकेट भी लिया.


इस बदलाव की गुंजाइश


इरफान ने एक बदलाव को लेकर भी कहा कि यदि टीम चाहती है तो प्रसिद्ध कृष्णा की जगह मुकेश कुमार को शामिल कर सकते हैं. इरफान ने कहा, 'यदि आप रोहित शर्मा हैं और आप उसी गेंदबाजी आक्रमण के साथ जाना चाहते हैं, तो यह भी ठीक है. लेकिन अगर आप बदलाव करने की सोच रहे हैं, तो प्रसिद्ध कृष्णा की जगह मुकेश कुमार आ सकते हैं. लेकिन अगर आपको लगता है कि प्रसिद्ध नेट्स में कॉन्फिडेंट हैं, तो दूसरे टेस्ट के लिए उन्हें मौका मिलना चाहिए.' सेंचुरियन में टेस्ट डेब्यू करने वाले प्रसिद्ध कृष्णा ने 19 ओवर में 93 रन लुटाए थे, जबकि एक विकेट लिया.


प्रसिद्ध की गेंदबाजी पर कही ये बात  


इरफान ने प्रसिद्ध कृष्णा की गेंदबाजी को लेकर भी अपनी राय रखी. उन्होंने कहा, 'प्रसिद्ध कृष्णा सेंचुरियन की तुलना में कहीं बेहतर गेंदबाजी कर सकते हैं. साउथ अफ़्रीकी पिचों पर उनकी लंबाई एकदम सही साबित हो सकती है. अगर आप देखें कि रबाडा कितनी ऊंचाई से गेंदबाजी करते हैं, तो प्रसिद्ध भी उसी लंबाई से गेंदबाजी करते हैं, जो फुल है लेकिन ड्राइव के लिए नहीं है. पहले टेस्ट में वो लेंथ देखने को नहीं मिली.'