IPL Auction 2025: टीम इंडिया से पत्ता साफ.. MI ने भी छोड़ा साथ, ऑक्शन में डबल सेंचुरियन को करोड़ों का नुकसान
IPL Auction 2025: टीम इंडिया के डबल सेंचुरियन ईशान किशन के लिए 2024 बुरे सपने की तरह साबित हुआ. साल की शुरुआत में उन्हें बीसीसीआई ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर किया था. जिसके बाद से ही उनकी टीम इंडिया में वापसी नहीं हुई. अब आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में भी ईशान को बड़ा नुकसान हुआ है.
IPL Auction 2025: टीम इंडिया के डबल सेंचुरियन ईशान किशन के लिए 2024 बुरे सपने की तरह साबित हुआ. साल की शुरुआत में उन्हें बीसीसीआई ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर किया था. जिसके बाद से ही उनकी टीम इंडिया में वापसी नहीं हुई. अब आईपीएल 2025 के लिए जेद्दा में चल रहे मेगा ऑक्शन में भी ईशान को बड़ा नुकसान हुआ है. ईशान सालों से मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे, लेकिन इस बार MI ने उन्हें रिलीज किया. जिसके बाद आईपीएल में ईशान की कीमत घट चुकी है.
MI की तरफ से बेहतरीन प्रदर्शन
मेगा ऑक्शन में पंत-अय्यर जैसे स्टार खिलाड़ियों की लॉटरी लग गई. लेकिन कुछ प्लेयर्स को किस्मत की मार पड़ी, जिसमें से एक नाम ईशान किशन का भी रहा. मुंबई ने आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में ईशान को अपनी टीम में बनाए रखने के लिए 15.25 करोड़ रुपये खर्च कर दिए थे. लेकिन इस बार मुंबई की तरफ से उतनी कोशिश नहीं देखने को मिली. मुंबई ने 5 खिलाड़ियों को रिटेन किया था. इस लिस्ट में रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव और जसप्रीत बुमराह शामिल थे.
SRH की जर्सी में दिखेंगे ईशान किशन
ईशान किशन को लेकर मेगा ऑक्शन में सबसे पहली बोली मुंबई इंडियंस ने ही लगाई. कुछ देर बाद पंजाब की टीम ने ईशान में दिलचस्पी दिखाई. कुछ देर की टक्कर के बाद दिल्ली और हैदराबाद की टीमें मैदान में उतर गईं. आखिर में हैदराबाद ने 11.25 करोड़ पर दिल्ली को भी रोक दिया और ईशान को अपनी टीम में शामिल किया. 2018 से ईशान मुंबई टीम का हिस्सा थे, लेकिन इस बार हैदराबाद की जर्सी में नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें.. IPL Auction 2025: 8 करोड़ से 23.75 करोड़.. विराट कोहली से भी ज्यादा पैसा, घातक ऑलराउंडर के लिए खुला बड़ा जैकपॉट
कैसा रहा ईशान का IPL करियर?
ईशान किशन का आईपीएल करियर अभी तक शानदार रहा है. 2016 में आईपीएल डेब्यू करने वाले ईशान ने अभी तक 105 आईपीएल मैच खेले हैं. जिसमें उनके नाम 2644 रन दर्ज हैं. इस दौरान ईशान किशन के बल्ले से सर्वाधिक स्कोर 99 का रहा है. अब देखना दिलचस्प होगा कि हैदराबाद की तरफ से कैसा प्रदर्शन करते नजर आते हैं.