James Anderson All Time XI: दुनिया के महान गेंदबाजों में शुमार और सबसे ज्यादा इंटरनेशनल विकेट लेने वाले पेसर जेम्स एंडरसन ने अपनी टेस्ट इतिहास की सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग-11 चुनी है. अपनी इस टीम में इंग्लैंड के दिग्गज ने चार भारतीयों को शामिल किया है. एंडरसन की इस टीम में तीन एक्टिव क्रिकेटर्स हैं, जिनमें से दो भारतीय हैं. एंडरसन ने दुनिया के सबसे महान बॉलर मुथैया मुरलीधरन को अपनी इस टीम में जगह नहीं देकर सबको हैरान किया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दो एक्टिव भारतीय प्लेयर्स को जगह


एंडरसन की चुनी टीम में स्टार भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत दो एक्टिव भारतीय क्रिकेटर्स हैं. इसके अलावा उन्होंने पूर्व विस्फोटक भारतीय बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग और सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाने वाले महान सचिन तेंदुलकर के रूप में दो अन्य भारतीयों को भी चुना है.



अपने देश के इन खिलाड़ियों को किया शामिल


इंग्लैंड के लिए टेस्ट इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली वर्तमान बल्लेबाज जो रूट को एंडरसन ने अपनी टीम में शामिल किया है. इसके अलावा दिग्गज बल्लेबाज एलिस्टर कुक को भी उन्होंने टीम से जोड़ा. इसके अलावा एंड्रयू फ्लिंटॉफ भी उनकी इस टीम में हैं. एंडरसन के बाद इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा इंटरनेशनल विकेट लेने वाले स्टुअर्ट बोर्ड को भी जगह मिली है.


मुरलीधरन नहीं, वॉर्न को जगह


सबसे ज्यादा 800 टेस्ट विकेट लेने वाले श्रीलंकाई दिग्गज मुथैया मुरलीधरन को एंडरसन ने अपनी इस टीम में नहीं चुना. उनकी जगह ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न का जगह दी. वॉर्न टेस्ट इतिहास के दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर हैं. तेज गेंदबाजों में ग्लेन मैक्ग्रा और डेल स्टेन को एंडरसन ने टीम में शामिल किया.


एंडरसन ने इन 11 खिलाड़ियों को चुना


एलिस्टर कुक, वीरेंद्र सहवाग, विराट कोहली, जो रूट, सचिन तेंदुलकर, एंड्रयू फ्लिंटॉफ, ऋषभ पंत, शेन वॉर्न, स्टुअर्ट ब्रॉड, ग्लेन मैक्ग्रा, डेल स्टेन.