Unbreakable Record in Cricket: क्रिकेट जगत में सचिन तेंदुलकर, अनिल कुंबले समेत कई ऐसे दिग्गज आए जिन्होंने क्रिकेट में बड़े रिकॉर्ड्स बनाए और इतिहास लिखा. कहावत तो ये है कि रिकॉर्ड्स बनते ही टूटने के लिए हैं, कई रिकॉर्ड टूटे भी. लेकिन एक रिकॉर्ड ऐसा है जिसे 67 साल हो चुके हैं और आज भी कोई भी खिलाड़ी इस रिकॉर्ड के आस-पास भी नहीं नजर आता है. यह रिकॉर्ड टेस्ट क्रिकेट में बना था जो 1956 में इंग्लैंड के महान गेंदबाज जेक लेकर ने बनाया था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्रिकेट जगत में मची थी सनसनी


जेक लेकर ने एक ही मैच में गेंदबाजी की ऐसी लय पकड़ी की उनके साथी गेंदबाज विकेट के लिए तरस गए. पूरे 10 बल्लेबाजों को आउट करने का जिम्मा लेकर ने अपने ऊपर ले लिया था. ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज लेकर के सामने ताश के पत्तों की तरह बिखर गए. मानों किसी को बल्लेबाजी की ABCD ही न आती हो. मेनचेस्टर में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच क्रिकेट जगत में एक ही नाम सनसनी के रूप में गूंज रहा था जो जेक लेकर का था. 


ये भी पढ़ें.. W, W, W, W.. गजब रिकॉर्ड: एक ओवर में 5 विकेट और तीनों फॉर्मेट में हैट्रिक, बुमराह से भी घातक था ये बेताज बादशाह


पूरे मैच में झटके थे 19 विकेट


जेक लेकर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस मुकाबले में 19 विकेट अपने नाम किए थे. उन्होंने पहली पारी में महज 37 रन खर्च कर 9 विकेट अपने नाम किए. दूसरी पारी में भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के हाथ जेक लेकर के सामने कांप गए. इस बार 9 नहीं बल्कि पूरे 10 विकेट जेक लेकर ने झटके. इस तरह उन्होंने पूरे मुकाबले में 19 विकेट अपने नाम किए. एक टेस्ट में 19 विकेट लेकना किसी भी गेंदबाज के लिए चमत्कार होगा. यही वजह है कि इस रिकॉर्ड का टूटना नामुमकिन माना जाता है. जिम लेकर का निधन 1996 में हो गया था, लेकिन उनके इस अटूट रिकॉर्ड को आज भी याद किया जाता है. 


ये भी पढ़ें.. 157 की रफ्तार और कुंबले का यार, बुमराह-शमी से भी खौफनाक था ये तेज गेंदबाज, सचिन से कनेक्शन


दूसरे नंबर पर कौन? 


एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे स्थान पर सिडनी फ्रांसिस बर्न्स हैं, जिन्हें लेकर ने नीचे खिसका दिया था. वो भी इंग्लैंड की तरफ से ही खेलते थे. साउथ अफ्रीका के खलाफ 1913 में एक मैच में 17 विकेट झटके थे. उनका यह रिकॉर्ड 43 साल तक कायम रहा. लेकिन अब लेकर के महारकिॉर्ड को 67 साल हो चुके हैं.