Ind vs Eng: इंग्लैंड के कप्तान का बीच मैदान पर हुआ बुरा हाल, गलत जगह पर जा लगी गेंद
Ind vs Eng 5th Test: इंग्लैंड टीम के कप्तान बेन स्टोक्स पहली पारी में बाल-बाल बचे. बल्लेबाजी के दौरान एक आग उगलती हुई गेंद स्टोक्स को गलत जगह पर जाकर लगी थी.
Ind vs Eng 5th Test: भारतीय टीम (Team India) और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच में जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिल रही है. टीम इंडिया के बल्लेबाजों के बाद गेंदबाज भी इंग्लैंड टीम के लिए आफत बने हुए हैं. इंग्लैंड की पारी में टीम के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) भी कुछ खास नहीं कर सके और एक आग उगलती हुई गेंद पर बाल-बाल बचे.
बाल-बाल बचे बेन स्टोक्स
इस इकलौते टेस्ट मैच का आज तीसरा दिन है. इस दिन की शुरुआत इंग्लैंड की तरफ से बेन स्टोक्स और जॉनी बेयरस्टो ने की थी. इंग्लैंड की पारी का 31वां ओवर टीम इंडिया के कप्तान जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) कर रहे थे. बुमराह के इस ओवर की पहली ही गेंद बेन स्टोक्स (Ben Stokes) के लिए काल साबित हुए. बुमराह की ये गेंद स्टोक्स को गलत जगह पर जाकर लगी. ये आग उगलती गेंद इतनी तेज थी कि स्टोक्स दर्द से कराहते हुए नजर आए और क्रीज पर ही घुटनों पर बैठ गए.
लगातार बल्लेबाजों को कर रहे परेशान
इस टेस्ट मैच से रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जगह जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को टीम का कप्तान बनाया गया था. बुमराह इस मैच में अभी तक काफी घातक साबित हुए हैं. उन्होंने पहले बल्लेबाजी में सभी का दिल जीता और अब गेंदबाजी में इंग्लैंड टीम के बल्लेबाजों के लिए आफत बने हुए हैं. इंग्लैंड के शुरुआती 6 विकेट में से 3 विकेट जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने ही चटकाए हैं, वहीं पहली पारी में 16 गेंदों पर 31 रन भी बनाए थे.
रोहित शर्मा को भी किया था घायल
भारतीय टीम (Team India) ने इस टेस्ट मैच से पहले चार दिन का प्रैक्टिस मैच खेला था. इस मैच के दौरान जसप्रीत बुमराह ने रोहित शर्मा को भी चोटिल किया था. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भी गेंद लगने के बाद बीच मैदान कराहते हुए नजर आए थे.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर