चौथे टेस्ट से बाहर हुए केएल राहुल और जसप्रीत बुमराह, मुकेश कुमार की हुई वापसी
Ranchi Test: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला 23 फरवरी से रांची के जेएससीए अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले पर सभी की निगाहें हैं.
Jasprit Bumrah KL Rahul: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम को दो बड़े झटके लगे हैं. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल चोट के कारण चौथे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं. हालांकि बीसीसीआई ने कहा कि लंबी सीरीज को देखते हुए बुमराह को आराम दिया गया है. वहीं केएल राहुल को फिटनेस के चलते चौथे टेस्ट मैच से बाहर होना पड़ा है.
असल में राहुल तीसरा टेस्ट मैच भी नहीं खेल पाए थे. फिटनेस के बाद उन्हें पांचवें टेस्ट मैच में शामिल करने के बारे में फैसला लिया जाएगा. वहीं दूसरी ओर तेज गेंदबाज मुकेश कुमार, जिन्हें तीसरे टेस्ट मैच से पहले रिलीज कर दिया गया था, की टीम में वापसी हुई है. मुकेश कुमार को रांची टेस्ट से पहले भारतीय टीम से जुड़ने का मौका मिला है.
रांची टेस्ट के लिए टीम इस प्रकार होगी: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुबमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, आर अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मो. सिराज, मुकेश कुमार, आकाश दीप.
बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला 23 फरवरी से रांची के जेएससीए अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले पर सभी की निगाहें हैं. भारतीय टीम इस सीरीज में 2-1 से आगे है और चौथा टेस्ट जीतकर सीरीज अपने नाम कर सकती है.