Bumrah yorker to Prithvi Shaw Video: मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को आईपीएल 2024 के 20वें ओवर में 29 रन से मात देकर सीजन की पहली जीत दर्ज की. इस मैच में जसप्रीत बुमराह की वर्ल्ड क्लास यॉर्कर गेंद ने पृथ्वी शॉ को चारों खाने चित कर दिया. गेंद की लाइन-लेंथ इतनी सटीक थी कि दिल्ली के बल्लेबाज के पास इससे बचने का कोई मौका नहीं था. शानदार बल्लेबाजी कर रहे पृथ्वी शॉ को बुमराह ने अपनी इस घातक यॉर्कर पर पवेलियन का रास्ता दिखाया. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बुमराह की वर्ल्ड क्लास यॉर्कर


मुंबई इंडियंस से मिले टारगेट का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही. टीम को डेविड वॉर्नर के रूप में पहला झटका जल्दी लगा. इसके बाद पृथ्वी शॉ और अभिषेक पोरेल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए दूसरे विकेट के लिए 88 रन की बड़ी साझेदारी की. पृथ्वी शॉ अर्धशतक लगाकर बल्लेबाजी कर रहे थे. पारी का 12वां ओवर लेकर आए जसप्रीत बुमराह ने पांचवीं गेंद गजब की यॉर्कर फेंकी, जिसका पृथ्वी शॉ के पास कोई जवाब नहीं था. हालांकि, उन्होंने इस गेंद पर बल्ला अड़ाने का प्रयास जरूर किया, लेकिन गेंद सीधी स्टंप्स पर जा लगी. इस यॉर्कर गेंद से पृथ्वी शॉ की पारी को 66 रन पर खत्म किया.



बुमराह ने पूरे किए 150 IPL विकेट 


पृथ्वी शॉ के विकेट के साथ बुमराह ने इस मैच में दो बल्लेबाजों को आउट किया. इसके साथ ही बुमराह के आईपीएल में 150 विकेट पूरे हुए. वह किसी भी IPL टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में तीसरे नंबर पर आ गए हैं. उनसे आगे लसिथ मलिंगा और सुनील नरेन हैं. मलिंगा ने मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए 170 विकेट लिए. वहीं, नरेन के नाम कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए खेलते हुए 166 विकेट दर्ज हैं.


एक टीम के लिए सर्वाधिक IPL विकेट


170 - मुंबई इंडियंस के लिए लसिथ मलिंगा
166 - कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए सुनील नरेन
150 - मुंबई इंडिंयस* के लिए जसप्रीत बुमराह
147 - सनराइजर्स हैदराबाद के लिए भुवनेश्वर कुमार
140 - चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ड्वेन ब्रावो


सबसे कम मैचों में 150 IPL विकेट लेने वाले गेंदबाज


105 मैच - लसिथ मलिंगा
118 मैच - युजवेंद्र चहल
124 मैच - जसप्रीत बुमराह
137 मैच - ड्वेन ब्रावो
139 मैच - भुवनेश्वर कुमार