India vs Australia Series: भारतीय सेलेक्टर्स ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) के अगले दो मैच और तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. इन दोनों टीमों में एक बड़े मैच विनर खिलाड़ी को जगह नहीं मिली है. ये खिलाड़ी टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो मैचों में भी भारतीय टीम के स्क्वॉड का हिस्सा नहीं बना था. भारतीय क्रिकेट फैंस को ये खिलाड़ी अब आईपीएल में खेलता हुआ नजर आ सकता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टेस्ट के बाद वनडे सीरीज से भी बाहर हुआ ये बॉलर


टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) पिछले कई समय से चोट से जूझ रहे हैं. चोट के चलते ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो मैचों में उन्हें शामिला नहीं किया गया था. वह अब इस टेस्ट सीरीज के बाकी दो मैचों के लिए भी टीम में शामिल नहीं किए गए हैं. दोनों टीमों के बीच खेली जाने वाली वनडे सीरीज के लिए भी जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को नहीं चुना गया है. 


आईपीएल 2023 से मैदान पर कर सकते हैं वापसी 


जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की स्ट्रेस फ्रैक्चर से उबरने की प्रक्रिया काफी धीमी रही है, जिससे भारतीय टीम प्रबंधन चार मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले तीन वनडे में उन्हें खिलने का जोखिम नहीं उठा रहा है. जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की जरूरत लंदन के ओवल में सात से 11 जून तक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में हो सकती है और साल के अंत में भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए भी उनकी मौजूदगी महत्वपूर्ण होगी. इसलिए पूरी संभावना है कि बुमराह इस साल इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस के लिए वापसी करेंगे जहां उनके कार्यभार पर नजर रखी जाएगी. 


टीम इंडिया के सफल गेंदबाजों में से एक


जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने टीम इंडिया के लिए अभी तक 30 टेस्ट मैच, 72 वनडे और 60 टी20 मैच खेले हैं. उन्होंने टेस्ट में 128 विकेट, वनडे में 121 विकेट और टी20 में 70 विकेट अपने नाम किए हैं. जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) इस समय भारत के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक माने जाते हैं. बुमराह (Jasprit Bumrah) को जुलाई 2022 में इंग्लैंड दौरे के बाद कमर के 'स्ट्रेस फ्रेक्चर' का सामना करना पड़ा था. इस चोट के चलते वह लगातार टीम से बाहर हो रहे हैं. 


वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया: 


रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल और जयदेव उनादकट.


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे