Bumrah Bowled Stokes: जसप्रीत बुमराह ने शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ एक के बाद एक खतरनाक गेंद फेंकी, जिससे वह भारत में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दर्ज करने में सफल रहे. इंग्लैंड की पहली पारी बुमराह के दम पर ही 253 रन पर सिमटी. उन्होंने 6 बल्लेबाजों को शिखर बनाया, जिसमें ओली पोप और बेन स्टोक्स के शानदार बोल्ड भी शामिल रहे. दिन का खेल खत्म होने के बाद बुमराह ने माना कि अगर गेंद ‘रिवर्स’ हो रही है तो कोई ‘मैजिक’ (जादू) ढूंढने की जरूरत नहीं है. साथ ही बुमराह ने स्टोक्स को शानदार अंदाज में बोल्ड करने पर भी बात की.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बुमराह ने इंग्लैंड की उड़ाईं धज्जियां  


इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन इस 30 साल के गेंदबाज ने गेंद को रिवर्स कर अंतिम दो सेशन में तीन खतरनाक स्पैल डाले, जिससे वह 15.5 ओवर में 45 रन देकर छह विकेट चटकाने में कामयाब रहे. उनके इस कमाल के प्रदर्शन से इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 253 रन पर सिमट गई और भारत ने 143 रन की बढ़त हासिल की. सीरीज के शुरूआती मैच में भी उन्हें रिवर्स स्विंग से फायदा मिला था, लेकिन शनिवार को उन्होंने इससे भी बेहतर प्रदर्शन किया. बुमराह ने जिस तरह गेंद को दोनों ओर मूव करते हुए जो रूट, जॉनी बेयरस्टो और ओली पोप के विकेट झटके उसे देखना दिलचस्प था. सोशल मीडिया पर उनके पोप को इनस्विंगर यॉर्कर से बोल्ड करने का वीडियो क्लिप वायरल हो रहा है. 



स्टोक्स को आउट करने पर क्या कहा?


बुमराह ने स्टोक्स को बोल्ड किया. बुमराह ने उस वक्त बेस स्टोक्स क्या सोच रहे थे, इस पर कहा, 'मुझे नहीं पता कि स्टोक्स क्या सोच रहे थे. मैंने आउटस्विंग का प्रयास किया, लेकिन गेंद सीधी गई इसलिए मुझे लगता है कि शायद उन्होंने गेंद की शाइन देखी थी और सोचा था कि गेंद दूर जाएगी, लेकिन वह सीधे अंदर आई और वह बोल्ड हो गए. हम जानते हैं कि जब वह निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हैं तो वह एक खतरनाक बल्लेबाज होते हैं, क्योंकि वह खुलकर बल्लेबाजी करते हैं और कई चांस लेते हैं.' बुमराह द्वारा स्टोक्स को बोल्ड करने का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.


स्टम्प्स के बाद दिया बयान


बुमराह से जब मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, 'फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अगर आप विकेट लेना चाहते हो तो आपको रिवर्स स्विंग गेंदबाजी करना सीखना होगा. शायद मैंने स्विंग से पहले रिवर्स स्विंग करना सीखा, क्योंकि आप धीमे विकेटों पर काफी क्रिकेट खेलते हो.' उन्होंने आगे कहा, 'इसलिए आप समझते हो कि आपको यहां कैसे गेंदबाजी करनी होगी. आपको तरीका ढूंढना होता है, ऐसे कौन सा क्षेत्र हैं जहां आप हिट कर सकते हो. इसलिए नेट में आप इस तरह का काफी अभ्यास करते हो और विकेट चटकाने के लिए इसे आजमाने की कोशिश करते हो.' 


पोप को आउट करने पर भी बोले


पोप को आउट करने से पहले वह क्या सोच रहे थे तो इस पर बुमराह ने कहा, 'उस समय गेंद काफी हार्ड थी. हां, उस समय कुछ रिवर्स स्विंग थी. रिवर्स स्विंग में आपको हर गेंद को जादुई गेंद फेंकने की जरूरत नहीं होती. मैंने कुछ बाहर जाती गेंद फेंकी थी और मेरे दिमाग में चल रहा था कि मुझे कौन सी गेंद फेंकनी चाहिए? लेकिन मैंने तब तक यॉर्कर नहीं डाली थी. तो मैंने सोचा कि चलो जोखिम लिया जा सकता है और मैंने ऐसा किया और यह काफी स्विंग हुई. मैंने अच्छी तरह इसे फेंका जिससे मैं बहुत खुश हूं.'


(एजेंसी इनपुट के साथ)