IND vs AUS 4th Test, Jasprit Bumrah Update: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट सीरीज (Border Gavaskar Trophy Series) का चौथा टेस्ट मैच 9 मार्च से खेलने उतरेगी. ये मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले से पहले भारतीय स्टार पेसर से जुड़ा एक बड़ा अपडेट सामने आया है. वह इलाज के लिए विदेश  भारतीय स्टार पेसर इलाज के लिए विदेश पहुंचा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारतीय स्टार पेसर पहुंचा विदेश


टीम इंडिया के स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह के बारे में बड़ा अपडेट सामने आया है. वह पीठ की चोट से अभी तक पूरी तरह उबरे नहीं हैं. इस बीच उनकी सर्जरी की तैयारी की जा रही है, जिसके चलते वह आईपीएल के आगामी सीजन (IPL-2023) का भी हिस्सा नहीं बन पाएंगे. इस बीच खबरें हैं कि बुमराह अपनी पीठ की सर्जरी कराने के लिए न्यूजीलैंड पहुंच गए हैं. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की मेडिकल टीम और राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) मैनेजमेंट ने एक सर्जन से इस बारे में बात भी की है.


1-2 दिन में होगी सर्जरी


बीसीसीआई के सूत्रों ने स्पोर्ट्स तक से बातचीत में कहा, 'जसप्रीत बुमराह पीठ की सर्जरी कराने के लिए पांच दिन पहले न्यूजीलैंड चले गए थे. डॉक्टरों ने बुमराह को सर्जरी की सलाह दी थी, जिसके बाद बीसीसीआई ने तुरंत सारी व्यवस्था की. उन्हें विदेश भेज दिया गया है. सर्जरी एक या दो दिन में की जाएगी.'


5 महीने से मैदान से दूर हैं बुमराह


दुनिया के दिग्गज तेज गेंदबाजों में शुमार बुमराह करीब 5 महीने से मैदान से दूर हैं. वह पिछले साल आखिरी बार सितंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 में भारत के लिए मैच खेले. इसके बाद वह अपनी पीठ की चोट के कारण एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप का हिस्सा बनने से चूक गए थे. बीसीसीआई मैनेजमेंट की कोशिश है कि बुमराह आगामी अक्टूबर-नवंबर में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप से पहले फिट हो जाएं.


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे