IND vs BAN Test Series: भारतीय टीम इन दिनों वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए रोडमैप तैयार करने में जुटी हुई है. टीम इंडिया लगभग एक महीने बाद बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट की सीरीज खेलेगी. इस सीरीज से पहले टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर देखने को नहीं मिल रही है. बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी पर अपडेट दिया है. रिकॉर्डधारी शमी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सर्जरी के चलते बाहर हुए थे शमी


मोहम्मद शमी ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अपनी गेंदबाजी से तहलका मचा दिया था. उन्होंने एक के बाद एक रिकॉर्ड्स ध्वस्त किए. लेकिन इसके बाद आईपीएल और टी20 वर्ल्ड कप 2024 जैसे बड़े टूर्नामेंट्स से शमी टखने की सर्जरी के चलते बाहर हो गए. श्रीलंका दौरे से पहले कयास लगाए जा रहे थे कि बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शमी की वापसी हो जाएगी. चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने भी उनकी वापसी पर यही उम्मीद जताई थी, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक अब उनकी वापसी बांग्लादेश नहीं बल्कि न्यूजीलैंड सीरीज में हो सकती है. जय शाह ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी को लेकर ही शमी को लेकर अपडेट दिया है. 


क्या बोले जय शाह? 


भारतीय टीम के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे बड़ी चुनौती बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी है. टीम इंडिया का पूरा फोकस ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ही होगा. इस दौरे के लिए भारतीय टीम अपने तेज गेंदबाजों को तैयार करना चाहेगी. जय शाह ने इस सीरीज को लेकर शमी पर कहा, 'शमी ऑस्ट्रेलिया श्रृंखला खेलेंगे या नहीं, यह उनकी फिटनेस का मामला है और एनसीए की रिपोर्ट के बाद फैसला लिया जाएगा.'


एनसीए में हैं शमी


इन दिनों मोहम्मद शमी एनसीए में अपने पुर्नवास के आखिरी चरण से गुजर रहे हैं. सोशल मीडिया के माध्यम से स्टार गेंदबाज समय-समय पर अपनी फिटनेस को लेकर अपडेट देते रहे हैं. उन्होंने हाल ही में अपनी गेंदबाजी का वीडियो भी शेयर किया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक शमी न्यूजीलैंड सीरीज से पहले रणजी में अपनी फिटनेस को परखेंगे.