नई दिल्ली : जबर्दस्त फॉर्म में चल रहे इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट ने अपनी रिकॉर्ड बुक में एक और कारनामा अपने नाम कर लिया है. इंग्लैंड के साउथेम्टन में वेस्ट इंडीज के खिलाफ पांचवें और आखिरी वन डे मैच में जैसे ही रूट ने 42 रन पूरे किए,
वह वनडे क्रिकेट में सबसे तेजी से 4000 रन बनाने के मामले में  टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर से आगे निकल गए. जो रूट ने 91 मैचों में 4000 रन बनाने का कारनामा कर दिखाया. इस मैच में इंग्लैंड को जीत मिली. इस तरह से इंग्लिश टीम ने ये सीरीज 4-0 से जीत ली.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस मैच में रूट ने कुल 44 बॉल में 46 रन बनाए. इसमें उन्होंने 2 चौके और 1 छक्का लगाया. हालांकि 4000 रन बनाने के मामले में अभी भी जो रूट दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी हाशिम अमला और वेस्ट इंडीज के महान खिलाड़ी विवियन रिचर्ड से पीछे हैं.



हाशिम अमला ने 81 मैचों में 4000 रन बनाने का कारनामा किया है. विव रिचड् र्स ने 88 मैचों में 4000 रन बनाए थे. वहीं भारतीय टीम के कप्तान कोहली और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डेविड वॉर्नर ने 4000 रन बनाने के लिए 93 मैच खेले. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 4000 रन का आंकड़ा छूने वाले जो रूट 103वें खिलाड़ी हैं. इंग्लैंड की ओर ये कारनामा 10 खिलाड़ियों ने किया है.