Sachin Tendulkar Test Record:  टेस्ट क्रिकेट हो या फिर वनडे, सचिन तेंदुलकर वो नाम था जिसे रिकॉर्डधारी कहने में किसी को गुरेज नहीं होगा. एक खिलाड़ी जिसकी तुलना सचिन से की गई वो हैं विराट कोहली. वनडे में शतकों से लेकर कई सचिन के रिकॉर्ड्स तोड़ चुके हैं. लेकिन मास्टर ब्लास्टर का एक रिकॉर्ड जो विराट नहीं बल्कि एक इंग्लिश खिलाड़ी तोड़ने जा रहा है. हम बात कर रहे हैं जो रूट की, जो साल दर साल बेमिसाल होते जा रहे हैं. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

खेल दी दमदार पारी


इंग्लैंड की टीम इन दिनों श्रीलंका को टेस्ट सीरीज में टक्कर दे रही थी. पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने 5 विकेट से जीतकर 1-0 से बढ़त बना ली. इस जीत में जो रूट का अहम योगदान देखने को मिला. पहली पारी में रूट 8 रन से फिफ्टी से चूक गए, लेकिन कहते हैं न टेस्ट की चौथी पारी में बल्लेबाज की असली परीक्षा होती है. रूट का बल्ला उसी पारी में बोला. जब इंग्लैंड टीम को उनकी सख्त जरूरत थी तब उन्होंने 62 रन की नाबाद पारी खेल टीम की झोली में जीत डाल दी. 


राहुल द्रविड़ को छोड़ा पीछे


जो रूट टेस्ट क्रिकेट की चौथी पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप-5 में आ चुके हैं. उन्होंने टीम इंडिया के पूर्व कोच राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ दिया है. राहुल द्रविड़ ने अपने करियर में चौथी पारी में कुल 1575 रन बनाए थे. उनसे ऊपर शिवनारायाण चंद्रपॉल थे जिनके नाम चौथी पारी में  1580 रन दर्ज हैं. दोनों ही खिलाड़ी जो रूट से पीछे हो चुके हैं. रूट ने अब तक टेस्ट की चौथी पारी में 1589 रन बनाए और चौथे स्थान पर कब्जा किया है. 


सचिन के रिकॉर्ड पर टारगेट


इसमें कोई संदेह नहीं कि जो रूट टेस्ट में अपना स्तर कई ऊपर बढ़ा चुके हैं. उन्होंने राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ने के बाद सचिन को टारगेट बना लिया है. लेकिन सचिन के रिकॉर्ड तक पहुंचने के लिए रूट को और भी पापड़ बेलने पड़ेंगे. सचिन ने सबसे ज्यादा चौथी पारी में 1625 रन बनाए थे. रूट को यहां तक पहुंचने के लिए पहले एलिस्टर कुक (1611) और ग्रीम स्मिथ (1611) को पछाड़ना होगा. अब अगले मैच में यदि रूट बड़ी पारी खेलते हैं तो सचिन का रिकॉर्ड तोड़ देंगे.