World Test Championship 2025: भारतीय क्रिकेट टीम अभी कोई भी क्रिकेट सीरीज नहीं खेल रही है. सभी खिलाड़ी रेस्ट पर हैं. भारतीय खिलाड़ियों के रेस्ट के बीच  इंग्लैण्ड के इस घातक खिलाड़ी ने बड़ा कारनामा कर दिखाया है. आपको बता दें कि भारतीय टीम 19 सितंबर को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट खेलने की तैयारी कर रही है. लेकिन इसी बीच इंग्लैण्ड के धाकड़ बल्लेबाज जो रूट यशस्वी के रिकार्ड को तोड़ते हुए पहले नंबर पर पहुंच गए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 


WTC 2025 में सबसे ज्यादा रन 


आपको बता दें कि WTC 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों के लिस्ट में यशस्वी जायसवाल सबसे ऊपर थे. लेकिन अब जायसवाल को पीछे छोड़ते हुए इंग्लैण्ड के जो रूट इस लिस्ट में पहले नंबर पर आ गए हैं. यशस्वी और रूट के रन की बात करे तो WTC 2025 में यशस्वी ने 9 मैचों में कुल 1028 रन बनाए हैं और जो रूट ने 14 मैचों की 25 पारियों में 1127 रन बनाए हैं. अब यशस्वी इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गए हैं. 


 


यशस्वी जायसवाल का टेस्ट करियर


यशस्वी जायसवाल के टेस्ट करियर की बात करे तो उन्होंने अपना टेस्ट डेब्यू वेस्टइंडीज के खिलाफ किया था. इन्होने अब तक कुल 9 मैच खेलें है. जायसवाल ने 9 मैचों की कुल 16 पारियों में 1028 रन बनाए हैं. उम्मीद जताई जा रही है की आने वाले टेस्ट मैचों में यशस्वी अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं.


 


जो रूट का टेस्ट करियर


जो रूट ने अपने टेस्ट करियर में कुल 44 टेस्‍ट मैच खेले हैं जिनमें उन्होने 12131 रन बनाए हैं. रूट ने अपना पहला टेस्ट 2012 में खेला था. जो रूट ने अपने टेस्ट करियर में कुल 32 शतक और 64 अर्धशतक लगा चुके हैं. 


 


दो मैच का टेस्ट सीरीज 


आपको बता दे कि सितंबर महीने में भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैच का सीरीज खेलने वाली है जो WTC 2025 के लिए काफी अहम माने जा रहे हैं. बांग्लादेश के खिलाफ पहला टेस्ट मैच 19 सितंबर को खेला जाएगा.