England Squad vs India: लंकाशर के अनुभवी तेज गेंदबाज रिचर्ड ग्लीसन को भारत के खिलाफ 7 जुलाई से साउथैम्पटन में शुरू होने वाली तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम में पहली बार शामिल किया गया. जोस बटलर मेजबानों के लिए सफेद गेंद की कप्तानी संभालेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टेस्ट टीम के खिलाड़ियों को किया बाहर


भारत के खिलाफ एजबेस्टन में चल रहे टेस्ट मैच में खेल रही इंग्लैंड की टीम में शामिल कोई भी खिलाड़ी टी20 सीरीज में नहीं खेलेगा. हालांकि जॉनी बेयरस्टो, जो रूट और टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स वनडे टीम से जुड़ेंगे जिसका पहला मैच ओवल में 12 जुलाई को होगा. यार्कशर के स्पिनर आदिल रशीद हज के लिये मक्का गये हुए हैं जिससे वह दोनों सीरीजों में नहीं खेलेंगे.


भारत के खिलाफ सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम 


टी20 टीम: जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, हैरी ब्रुक, सैम कुरेन, रिचर्ड ग्लीसन, क्रिस जोर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, टाइमल मिल्स, मैथ्यू पार्किंसन, जेसन रॉय, फिल सॉल्ट, रीस टॉपले, डेविड विली


वनडे टीम: जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, जोनाथन बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, ब्राइडन कार्स, सैम कुरेन, लियाम लिविंगस्टोन, क्रेग ओवरटन, मैथ्यू पार्किंसन, जो रूट, जेसन रॉय, फिल सॉल्ट, बेन स्टोक्स, रीस टॉपले, डेविड विली.


कार्यक्रम: 


पहला टी20: 7 जुलाई, एजियस बाउल दूसरा टी20: 9 जुलाई, एजबेस्टन, तीसरा टी20: 10 जुलाई, ट्रेंट ब्रिज. पहला वनडे: 12 जुलाई, ओवल, दूसरा वनडे: 14 जुलाई, लार्ड्स, तीसरा वनडे: 17 जुलाई, ओल्ड ट्रैफर्ड