World Record: 500 नॉटआउट...! टीम इंडिया के बेताज बादशाह ने रचा इतिहास, सालों से है वापसी का इंतजार
Unbreakable Cricket Records: भारतीय क्रिकेट में कई खिलाड़ी पलक झपकते ही रातों-रात स्टार बन जाते हैं, जबकि कुछ को हीरो से जीरो बनने में देर नहीं लगती. करुण नायर इसका सबसे बड़ा उदाहरण साबित हुए. पिछले 8 साल से टीम इंडिया में वापसी का इंतजार कर रहे नायर ने घरेलू टूर्नामेंट में वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है.
Unbreakable Cricket Records: भारतीय क्रिकेट में कई खिलाड़ी पलक झपकते ही रातों-रात स्टार बन जाते हैं, जबकि कुछ को हीरो से जीरो बनने में देर नहीं लगती. करुण नायर इसका सबसे बड़ा उदाहरण साबित हुए, जिन्होंने साल 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू सीरीज में ट्रिपल सेंचुरी ठोक तहलका मचा दिया था. ट्रिपल सेंचुरी के बाद 3 पारियों में नायर को मौका मिला और फिर करियर खत्म हो गया. किस्मत की मार ऐसी पड़ी की अब 8 साल हो चुके हैं और वह टीम इंडिया में वापसी का इंतजार कर रहे हैं. विजय हजारे ट्रॉफी खेल रहे करुण नायर ने वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम कर एक बार फिर बेताज बादशाह की तरह भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को आईना दिखाया.
वापसी की गुहार लगाते रहे नायर
नायर का टैलेंट और आंकड़े इस बात के गवाह हैं कि अगर उन्हें कुछ और मौके मिलते तो आज उनका नाम रोहित-विराट के आस-पास ही होता. कई बार नायर वापसी की गुहार सोशल मीडिया के जरिए लगाते भी नजर आए हैं. अब उन्होंने घरेलू क्रिकेट में अपने बल्ले के दम पर बीसीसीआई को आईना दिखाने की कोशिश की. उन्होंने विजय हजारे ट्ऱॉफी में ऐसा कारनामा किया जो कभी नहीं हुआ. नायर लगातार 5वें मैच में नाबाद रहे और बिना आउट हुए लिस्ट ए में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी साबित हुए.
नायर ने लगाई शतकों की हैट्रिक
विदर्भ के कप्तान करुण नायर ने शुक्रवार को शतकों की हैट्रिक लगाई. पिछली 5 पारियों में नायर के बल्ले से 4 शतकीय पारियां देखने को मिली हैं. नायर ने उत्तर प्रदेश के खिलाफ 308 रन के लक्ष्य का पीछा करते शानदार 112 रन की पारी खेली और टीम को जीत की दहलीज पर लाकर खड़ा कर दिया. उन्होंने पिछली 5 पारियों में बिना आउट हुए 500 से ज्यादा रन बना लिए हैं.
ये भी पढ़ें.. IND vs AUS: रोहित का टेस्ट क्रिकेट में 'THE END', न चाहते हुए भी लेना होगा रिटायरमेंट, सेलेक्टर्स ने किया दरकिनार
नायर का नॉटआउट वर्ल्ड रिकॉर्ड
करुण नायर उत्तर प्रदेश के खिलाफ 112 रन के स्कोर पर आउट हुए. 33 वर्षीय नायर ने छत्तीसगढ़ के खिलाफ नाबाद 44 रन बनाने से पहले 222 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए जम्मू-कश्मीर के खिलाफ नाबाद 112 रनों की पारी खेली. इसके बाद नायर ने चंडीगढ़ और तमिलनाडु के खिलाफ अपने पिछले दो मुकाबलों में 163* और 111* रन ठोके थे. शुक्रवार को यूपी के खिलाफ 70 रन पार करते ही नायर बिना आउट हुए 500 लिस्ट ए रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए. इसके बाद उन्होंने 2010 में न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर जेम्स फ्रैंकलिन (527) द्वारा बनाए गए लिस्ट ए रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया और अपना सातवां लिस्ट ए शतक पूरा किया. जिनमें से चार पिछले आठ दिनों में आए हैं.