Kieron Pollard vs Rashid Khan The Hundred: वेस्टइंडीज के कीरोन पोलार्ड दुनिया के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में एक हैं. वह गगनचुंबी छक्कों के लिए मशहूर हैं. पोलार्ड जब अपने रंग में होते हैं तो किसी भी गेंदबाज की धुनाई कर देते हैं. भले ही वह इंटरनेशनल क्रिकेट दूर हैं, लेकिन उनके बल्ले की धार खत्म नहीं हुई है. पोलार्ड ने इंग्लैंड में अपनी मॉन्स्टर पारी से एक बार फिर साबित कर दिया है कि वह क्यों सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में शुमार होते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पोलार्ड ने रच दिया इतिहास


पोलार्ड ने द हंड्रेड में अफगानिस्तान के स्पिन जादूगर राशिद खान की गेंदों पर पांच छक्के लगाकर इतिहास रच दिया है. साउथर्न ब्रेव की ओर से खेलते हुए वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ने ट्रेंट रॉकेट्स के स्पिनर राशिद की गेंदों पर पांच छक्के जड़कर अपनी टीम को 2 विकेट से जीत दिलाई.। पोलार्ड अब द हंड्रेड में टी20 ओवर और सेट की सभी गेंदों पर छक्के लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं.


ये भी पढ़ें: टीम इंडिया के कोच रहते कौन सा रहा सबसे मुश्किल दिन? राहुल द्रविड़ ने खोल दिया कड़वा राज


20 बॉल पर चाहिए थे 49 रन


पोलार्ड अपनी पारी की शुरुआत में संघर्ष कर रहे थे और 14 गेंदों पर 6 रन बनाकर नाबाद थे. मैच मेजबान टीम के हाथ से फिसलता हुआ दिख रहा था और जब राशिद अपना अंतिम सेट लेकर आए तो साउथर्न ब्रेव को आखिरी 20 गेंदों पर 49 रन चाहिए थे.


पोलार्ड ने 23 बॉल पर बनाए 45 रन


पोलार्ड ने अफगान स्पिनर को पूरे मैदान में घुमाया और 5 बॉल पर 30 रन बनाए. यहां से समीकरण बदल गया. अब पोलार्ड की टीम को अंतिम 15 गेंदों पर 19 रन चाहिए थे. पोलार्ड 23 गेंदों पर 45 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन क्रिस जॉर्डन ने धैर्य बनाए रखा और छक्का लगाकर मेजबान टीम को जीत दिलाई. ट्रेंट रॉकेट्स ने 100 बॉल के मैच में 8 विकेट पर 126 रन बनाए. साउथर्न ब्रेव ने 99 बॉल पर 8 विकेट पर 127 रन बनाकर मैच को जीत लिया.


 



 


ये भी पढ़ें: भारतीय फैंस के लिए विलेन साबित हो चुके ये 5 दिग्गज क्रिकेटर्स, कई बार बने नफरत की वजह


2021 में लगाए थे 6 छक्के


पोलार्ड ने इससे पहले 2021 में श्रीलंका के खिलाफ टी20 मुकाबले में अकिला धनंजय के एक ओवर में छह छक्के लगाए थे. उन्होंने कहा, ''मुझे किसी समय खेलना था. मैं वास्तव में धीमी शुरुआत कर रहा था, लेकिन मुझे नहीं लगा कि यह ऐसी पिच है जहां आप आकर गेंद को हिट कर सकते हैं, इसलिए मुझे वास्तव में कोशिश करनी थी और अपने गेंदबाज को चुनना था. मैंने राशिद के खिलाफ बहुत खेला है और उन्होंने मुझे कई बार आउट किया है, इसलिए मुझे देखना था कि क्या हो रहा है. राशिद एक वर्ल्ड क्लास गेंदबाज हैं, लेकिन यह उन दिनों में से एक था जब मैंने जीत हासिल की.''