IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में लगभग 15 दिन का समय है. इससे पहले कई युवा खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट में फ्रेंचाइजियों का ध्यान खींचते नजर आ रहे हैं. 31 अक्टूबर को सभी फ्रेंचाइजियों ने रिटेंशन लिस्ट का ऐलान कर दिया था. जिसमें केकेआर की लिस्ट देख सभी दंग रहे गए, अब हफ्तेभर में ही फ्रेंचाइजी को आईना दिख गया है. दो स्टार खिलाड़ियों को रिलीज कर केकेआर ने पैर पर कुल्हाड़ी मारने का काम किया. अब वही दोनों प्लेयर्स बल्ले से गदर काटते नजर आ रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

श्रेयस अय्यर ने ठोकी डबल सेंचुरी


केकेआर ने टीम को तीसरा खिताब दिलाने वाले कप्तान श्रेयस अय्यर की भी वैल्यू नहीं की. टीम ने उन्हें रिलीज कर सभी को सरप्राइज कर दिया. अय्यर भारत के टेस्ट स्क्वाड से भी इन दिनों बाहर चल रहे हैं. लेकिन रणजी ट्रॉफी में उनका जलवा बरकरार है. अय्यर ने पहले महाराष्ट्र के खिलाफ 142 रन की दमदार पारी खेली. इसके बाद ओडिशा के खिलाफ डबल सेंचुरी ठोक हाहाकार मचा दिया. ऐसे में मेगा ऑक्शन के दौरान अय्यर पर कई टीमें मोटी रकम खर्च करने को तैयार होंगी. 


वेंकटेश अय्यर का भी धमाल


आईपीएल 2024 में धमाकेदार अंदाज में खेलने वाले वेंकटेश अय्यर को भी केकेआर ने रिलीज कर दिया. वेंकटेश ने भी केकेआर को बल्ले की धमक से आईना दिखा दिया है. उन्होंने मध्यप्रदेश की तरफ से खेलते हुए बिहार के खिलाफ जोरदार शतक ठोका. अय्यर के बल्ले से 174 रन की पारी देखने को मिली. उन्होंने इस पारी में 17 चौके और 4 छक्के लगाए. अब देखना दिलचस्प होगा कि इन दोनों प्लेयर्स को केकेआर मेगा ऑक्शन में दांव खेलती है या नहीं. 


ये भी पढ़ें.. BGT: 'टीम इंडिया को 1 मैच नसीब होगा..' दिग्गज की डरावनी भविष्यवाणी, क्या फाइनल के दरवाजे हो जाएंगे बंद?


6 खिलाड़ियों को किया रिटेन


कोलकाता ने कुल 6 खिलाड़ियों को रिटेन किया. जिसमें रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा और रमनदीप सिंह शामिल हैं. निश्चित तौर पर केकेआर की नजरें श्रेयस और वेंकटेश पर होंगी. अब दूसरी टीमें भी इन प्लेयर्स के लिए लड़ती नजर आएंगी. मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के रियाद में होगा.