IND vs NZ: केएल राहुल की ढाल बने गौतम गंभीर? सहायक कोच का बड़ा खुलासा, सुलझा दिया प्लेइंग-XI का गणित
India vs New Zealand: न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला टेस्ट हारने के बाद प्लेइंग-XI के चर्चे चरम पर पहुंच चुके हैं. सरफराज खान के 150 और केएल राहुल के फ्लॉप शो के बावजूद दोनों के बीच कंपटीशन के सवाल थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. दूसरे टेस्ट से पहले सहायक कोच रेयान टेन ने टीम इंडिया की तस्वीर काफी हद तक साफ कर दी है.
IND vs NZ 2nd Test: न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला टेस्ट हारने के बाद प्लेइंग-XI के चर्चे चरम पर पहुंच चुके हैं. सरफराज खान के 150 और केएल राहुल के फ्लॉप शो के बावजूद दोनों के बीच कंपटीशन के सवाल थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. दूसरे टेस्ट से पहले सहायक कोच रेयान टेन ने टीम इंडिया की तस्वीर काफी हद तक साफ कर दी है. केएल राहुल उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन करने में नाकाम रहे लेकिन उन्हें दूसरे टेस्ट में भी मौका मिल सकता है.
क्या बोले सहायक कोच?
सरफराज और राहुल के बीच स्पॉट के संघर्ष को लेकर रेयान टेन ने कहा, 'हां, इसे बहुत बड़ा बनाने का कोई मतलब नहीं है, एक स्थान के लिए लड़ाई है. सरफराज ने पिछले टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया था. मैं पिछले टेस्ट के बाद केएल के पास गया था और पूछा कि आप कितनी गेदें खेलते हैं और कितनी बार चूकते हैं? वह महज एक गेंद पर नहीं खेल पाया और एक बार चूक गया और जब आप रन नहीं बना रहे होते हैं तो ऐसा ही होता है.'
केएल को लेकर टेंशन फ्री कोच
उन्होंने आगे कहा, 'केएल के बारे में निश्चित रूप से कोई चिंता नहीं है, वह अच्छी बल्लेबाजी कर रहा है. वह अच्छी मानसिक स्थिति में है. लेकिन हमें निश्चित रूप से इस टेस्ट के लिए सात खिलाड़ियों को छह स्थानों पर रखना होगा और अब पिच को देखना होगा. इसके बाद हम तय कर सकते हैं कि टीम के लिए क्या सबसे अच्छा होगा.'
ये भी पढ़ें.. सारा तेंदुलकर ने किसके साथ की गोवा ट्रिप? समुंदर किनारे खूब की मस्ती, फोटोज देख फैंस बोले 'बला की खूबसूरत'
राहुल को गंभीर का फुल सपोर्ट
सहायक कोच ने आगे कहा, 'ऐसा नहीं है कि हम उनके फॉर्म को लेकर चिंता में हैं. अगर आप पिछले तीन महीनों को देखें, जब से गौती यहां आए हैं तो वह उसे (राहुल) जितना हो सके उतना मौका देने के लिए इच्छुक हैं. हमें उस पर बहुत भरोसा है. लेकिन साथ ही, यह बहुत प्रतिस्पर्धी माहौल है. सरफराज ने ईरानी ट्रॉफी फाइनल में 150 से अधिक रन (नाबाद 222) बनाए. टीम के लिए सबसे अच्छा फैसला वही होगा, लेकिन हम निश्चित रूप से सभी खिलाड़ियों का समर्थन करेंगे.