IPL 2022 Mega Auction: न रिटेन होंगे और न ही नीलामी पूल में जाएंगे, ये 4 प्लेयर्स सीधे बनेंगे टीम के कप्तान
IPL 2022 Mega Auction: आईपीएल में कुछ स्टार प्लेयर ऐसे हैं जिन्हें उनकी पुरानी टीम शायद रिटेन न करे, ऐसे वो मेगा ऑक्शन में न जाकर सीधे किसी टीम के कप्तान बनाए जा सकते हैं.
नई दिल्ली: IPL 2022 Mega Auction: साल 2022 में आईपीएल पहले से ज्यादा रोमांचक होने जा रहा है, क्योंकि भारत की इस मेगा टी-20 लीग में 2 नई टीमें जुड़ चुकी हैं. अहमदाबाद (Ahmedabad) और लखनऊ (Lucknow) फ्रेंचाइजी की हाल में ही एंट्री हुई है.
मेगा ऑक्शन में 'बिडिंग वॉर' तय
जाहिर सी बात है कि जब टूर्नामेंट में 10 टीमें होंगी तो आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में फ्रेंचाइजी के मालिकों के बीच 'बिडिंग वॉर' छिड़नी तय है. ऐसे में कई खिलाड़ियों को शायद नीलामी से पहले ही खरीद लिया जाए ताकि उन्हें टीम की कप्तानी सौंपी जा सके.
ये 4 प्लेयर्स सीधे बनेंगे टीम के कप्तान
आईपीएल की पुरानी टीमें अपने टॉप प्लेयर को रिटेन करेंगी और कुछ स्टार प्लेयर्स रिलीज किए जाएंगे. आइए नजर डालते हैं उन स्टार खिलाड़ियों पर जो फ्रेंचाइजी से रिलीज किए जाने के बाद ऑक्शन पूल (Auction Pool) में शायद न दिखें और सीधे किसी टीम के कप्तान बन जाएंगे क्योंकि बीसीसीआई नई टीमों को कुछ प्लेयर्स पहले से खरीदने की छूट दे सकती है.
1. केएल राहुल
केएल राहुल (KL Rahul) अगले सीजन में दूसरे टीम से जुड़ सकते हैं क्योंकि वो पंजाब किंग्स (Punjab Kings) को छोड़ने का मन बना रहे हैं. ऐसे में अहमदाबाद (Ahmedabad) फ्रेंचाइजी उनपर दांव खेल सकती है. उनका निजी रिकॉर्ड शानदार है और साथ ही वो विकेटकीपिंग की भी जिम्मेदारी संभाल सकते हैं. राहुल अब भारतीय टी-20 टीम के उपकप्तान बन चुके हैं इस तजुर्बे के दम पर वो किसी भी आईपीएल टीम के लिए फायदे का सौदा साबित हो सकते हैं.
2. श्रेयस अय्यर
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) अगले साल किसी और टीम की तरफ से खेलते हुए नजर आ सकते हैं क्योंकि वो टीम को लीड करना चाहते हैं, चूंकि दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) फ्रेंचाइजी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को कप्तान बनाए रखने के मूड में दिख रही है ऐसे में अगर अय्यर ऑक्शन पूल (Auction Pool) में आते हैं तो अहमदाबाद (Ahmedabad) टीम उनपर दांव खेल सकती है. अय्यर ने साल 2020 में अपनी कप्तानी में दिल्ली टीम को पहली बाद आईपीएल फाइनल (IPL Final) में पहुंचाया था. अगर अहमदाबाद के मालिक लॉन्ग टर्म इंडियन कैप्टन की तलाश कर रहे हैं तो 26 साल के अय्यर राइट च्वाइस साबित हो सकते हैं.
3. डेविड वॉर्नर
सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) डेविड वॉर्नर (David Warner) की विदाई तय है और अब कंगारू बल्लेबाज कह भी चुके हैं कि वो ऑक्शन पूल (Auction Pool) में होंगे. ऐसे में अहमदाबाद (Ahmedabad) टीम उन्हें कप्तानी की जिम्मेदारी देने के बारे में सोच सकती है. वॉर्नर ने अब तक आईपीएल में 41.59 की औसत और करीब 140 की स्ट्राइक रेट से 5449 रन बनाए हैं जिसमें 4 शतक और 50 अर्धशतक शामिल हैं. आईपीएल 2021 में एसआरएच टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा जिसका खामियाजा वॉर्नर को भुगतना पड़ा. पहले उन्हें कप्तानी से हटाया गया फिर लगातार प्लेइंग इलेवन (Playing XI) से बाहर रखा गया. अब ऑस्ट्रेलियाई स्टार नई शुरुआत करना चाहते हैं. मौजूदा आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup) के जरिए वो फॉर्म में वापस आ चुके हैं यही वजह है कि आईपीएल में बड़े रोल के लिए उनका दावा मजबूत हो चुक है.
4. हार्दिक पांड्या
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने आईपीएल इतिहास में 92 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 27.33 की औसत और 153.91 की स्ट्राइक रेट से 1476 रन बनाए हैं. इस दौरान हार्दिक ने 4 अर्धशतक भी ठोके हैं. उनका सर्वाधिक निजी स्कोर 91 रहा. गेंदबाजी की बात करें तो उन्होंने 31.26 की औसत और 9.06 की इकॉनमी रेट से 42 विकेट हासिल किए. हार्दिक को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) में रिटेन किए जाने की उम्मीद काफी कम है क्योंकि रिटेंशन की रेस में रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, किरोन पोलार्ड, ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव काफी आगे चल रहे हैं. हार्दिक गुजरात के शहर वडोदरा से ताल्लुक रखते हैं, ऐसे में अहमदाबाद (Ahmedabad) फ्रेंचाइजी उनको शामिल करते हुए अपने फैन बेस में इजाफा करना चाहेगी और साथ ही इससे टीम को मजबूती भी मिलेगी.