जब KL Rahul के साथ नजर आईं Shreyas Gopal की मंगेतर Nikitha Shiv, देखिए तस्वीरें
टीम इंडिया (Team India) के ओपनर केएल राहुल (KL Rahul) की श्रेयस गोपाल (Shreyas Gopal) और उनकी मंगेतर निकिता शिव (Nikitha Shiv) से अच्छी दोस्ती है. इन तीनों की बेंगलुरु (Bengaluru) में अक्सर मुलाकात होती है.
नई दिल्ली: भारतीय ऑलराउंडर श्रेयस गोपाल (Shreyas Gopal) ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड निकिता शिव (Nikitha Shiv) से सगाई कर ली है, जल्द ही ये कपल सात फेरे लेंगे. लेकिन क्या आप जानते हैं कि निकिता टीम इंडिया (Team India) के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) की अच्छी दोस्त हैं.
पार्टीज में होती है मुलाकात
केएल राहुल (KL Rahul), श्रेयस गोपाल (Shreyas Gopal) और उनकी मंगेतर निकिता शिव (Nikitha Shiv) बेंगलुरु (Bengaluru) में ही रहती हैं. ये तीनों अक्सर पार्टीज में मिलते रहते हैं और एक साथ बर्थडे भी सेलिब्रेट करते हैं.
जब निकिता ने राहुल को किया बर्थडे विश
निकिता शिव (Nikitha Shiv) ने 2 साल पहले में केएल राहुल (KL Rahul) को बर्थडे विश करते हुए लिखा, 'फिर से हैप्पी बर्थडे, मैंने इतना सुलझा हुआ और विनम्र इंसान नहीं देखा, मैं आपको वर्ल्ड कप 2019 (World Cup 2019) में धमाल मचाते हुए देखने को बेकरार हूं.'
इन टीमों के लिए खेलते हैं गोपाल
श्रेयस गोपाल (Shreyas Gopal) कर्नाटक (Karnataka) की टीम से घरेलू क्रिकेट खेलते हैं, वो इस वक्त आईपीएल (IPL) की राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) टीम का हिस्सा हैं, हालांकि वो 2014 से 2017 तक मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) टीम के लिए खेल चुके हैं.
कुमार संगकारा के साथ श्रेयस गोपाल (फोटो-RR)