KL Rahul: केएल राहुल टीम इंडिया के जाने-माने क्रिकेटर हैं. लेकिन कई महीनों से कभी स्ट्राइक रेट तो कभी फ्लॉप शो के चलते राहुल ट्रोल आर्मी के हत्थे चढ़े रहे. इस मामले में उनका हाल कुछ हार्दिक पांड्या जैसा ही है. उन्होंने खुद खुलासा किया कि आखिर ट्रोलिंग का उनपर कितना असर देखने को मिलता है. उन्होंने बताया कि कुछ समय पहले वह इससे काफी अच्छे से निपट लेते थे. लेकिन कुछ साल बाद उन्हों काफी ज्यादा ट्रोल किया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या बोले केएल राहुल?


केएल राहुल ने एक यूट्यूब चैनल पर बातचीत में कहा, 'मैं ट्रोलिंग से निपटने में अच्छा था. मुझे परवाह नहीं थी, लेकिन मुझे लगता है कि मैं तब बहुत छोटा था. और फिर, कुछ साल पहले मुझे बहुत अधिक ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा. अगर मैं बैठता, तो मुझे ट्रोल किया जाता अगर मैं खड़ा होता तो मुझे ट्रोल किया जाता.' 


ये भी पढ़ें.. PAK vs BAN: टीम पर धब्बा लगने बाद पाक कप्तान का छलका दर्द, किसपर फोड़ा हार का ठीकरा? कहा- मेरे कार्यकाल में..


केएल राहुल की कैसी है फॉर्म?


राहुल ने अपने शुरुआती करियर में अपनी बल्लेबाजी से खूब सुर्खियां बटोरी थीं. लेकिन समय के चलते उनकी बल्लेबाजी का स्तर गिरता नजर आया. अभी तक वह अपने पुराने टच में नहीं लौट पाए हैं. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान राहुल का आखिरी मैच खेला था जहां उन्होंने दो पारियों में 31 रन बनाए थे. 


वर्ल्ड कप में हुई आलोचना


वनडे वर्ल्ड कप 2023 में केएल राहुल ठीक-ठाक प्रदर्शन कर रहे थे. लेकिन फाइनल में उन्होंने बेहद धीमा अर्धशतक लगाया. जिसके बाद उन्हें  जमकर ट्रोल किया गया क्योंकि टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया से खिताबी जंग में हार गई. इसके बाद आईपीएल में भी राहुल धीमी बल्लेबाजी कराते नजर आए, जिसके चलते उन्हें फिर ट्रोल किया गया. लेकिन अब देखना होगा टीम इंडिया में इस बार राहुल अपनी जगह लगातार बनाने में कामयाब होते हैं या नहीं.