KL Rahul in Maldives : टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup-2023) के बाद से ही क्रिकेट से ब्रेक पर हैं. वह इसी दौरान मालदीव भी पहुंचे. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो पोस्ट किया तो कुछ लोगों ने उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद में खेले गए वर्ल्ड कप फाइनल की याद दिला दी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राहुल ने शेयर किया वीडियो


कर्नाटक के 31 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने अपना एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह मालदीव में मस्ती करते दिख रहे हैं. वह स्विमिंग कर रहे हैं और साथ ही छुट्टियों का लुत्फ उठा रहे हैं. वीडियो पोस्ट करने के बाद राहुल ने लिखा, 'थोड़ा आराम, थोड़ा रिकवरी..'


लोगों ने दिलाई याद


इस पोस्ट पर कई यूजर्स ने कमेंट किया. कई लोगों ने उन्हें वर्ल्ड कप फाइनल की याद दिलाई, जब उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 107 गेंदों का सामना करने के बाद 1 चौके की मदद से केवल 66 रन बनाए थे. पुलकित नाम के एक यूजर ने लिखा- 107 बॉल खाकर पेट दुख रहा होगा. एक अन्य यूजर ने लिखा- 107 गेंद और केवल एक बाउंड्री, ये ज्यादा दिल दुखता है.



भारत को 6 विकेट से मिली हार


अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए वर्ल्ड कप फाइनल में भारतीय टीम केवल 240 रन बना सकी थी. केएल राहुल के 66 रनों के अलावा विराट कोहली ने 54 रन जोड़े. ऑस्ट्रेलियाई पेसर मिचेल स्टार्क ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने ओपनर ट्रेविस हेड (137) के शतक की बदौलत 43 ओवर में 4 विकेट खोकर ही लक्ष्य हासिल कर लिया.