KL Rahul Stunning Catch, Delhi Test: भारतीय टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज का दूसरा मुकाबला दिल्ली में खेल रही है. इस सीरीज में फिलहाल टीम इंडिया के पास 1-0 की बढ़त है. पहला टेस्ट मैच नागपुर में खेला गया था जिसमें खराब प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया से एक खिलाड़ी को बाहर करने की मांग उठ रही थी. अब उसी क्रिकेटर ने मैदान पर फील्डिंग के दौरान एक लाजवाब कैच लपका. उनके वीडियो को देखकर ऐसा कहा जा सकता है कि एक हाथ से बाजी पलट दी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऑस्ट्रेलिया की खराब शुरुआत


ऑस्ट्रेलियाई टीम दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर सीरीज के दूसरा टेस्ट मैच में अच्छी शुरुआत नहीं कर पाई. शुक्रवार से शुरू हुए इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. हालांकि उसने अपने 6 विकेट 168 रन तक खो दिए. इस दौरान केएल राहुल (KL Rahul) ने मेहमान टीम को बहुत बड़ा झटका दिया. उन्होंने उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) का लाजवाब अंदाज में कैच लपका. ख्वाजा शतक पूरा नहीं कर पाए.


टीम से बाहर करने की उठ रही थी मांग



ओपनर केएल राहुल नागपुर में खेले गए सीरीज के शुरुआती टेस्ट मैच में बल्ले से कुछ खास योगदान नहीं दे पाए. वह सिर्फ 20 रन बनाकर आउट हो गए जिसके लिए उन्होंने 71 गेंदों का सामना किया.  ऐसे में सोशल मीडिया पर पूर्व क्रिकेटर समेत कई यूजर्स ने मांग उठाई कि दिल्ली टेस्ट से राहुल को बाहर रखा जाए. हालांकि कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ ने उन पर भरोसा रखा. 



खतरनाक दिख रहे थे ख्वाजा


उस्मान ख्वाजा मुकाबले में बेहद खतरनाक नजर आ रहे थे. ओपनिंग करने उतरे ख्वाजा को पारी के 46वें ओवर में रवींद्र जडेजा ने शिकार बनाया. ओवर की 5वीं गेंद पर ख्वाजा ने रिवर्स स्वीप शॉट खेला. तभी केएल राहुल ने डाइव लगाते हुए एक हाथ से बेहतरीन कैच लपका. बीसीसीआई ने उनके कैच का वीडियो भी शेयर किया है. ख्वाजा ने 125 गेंदों का सामना किया और 12 चौके, 1 छक्का लगाते हुए 81 रन बनाए.


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे