नई दिल्ली : 23 नवंबर से दुनिया की सबसे पुरानी क्रिकेट सीरीज एशेज का शुभारंभ हो रहा है. इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया इसे जीतने की भरपूर कोशिश करेंगी. इस बार मजेदार बात ये है कि कोई भी टीम फेवरेट नहीं है. यानी मुकाबला खुला हुआ है. एशेज का रोमांच इस बार सिर चढ़कर बोलेगा. दोनों ही टीमें अपने अपने तरीके से परेशान हैं. ऑस्ट्रेलिया को उसकी फॉर्म और खिलाड़ियों की चोट ने तो इंग्लैंड को बेन स्टोक्स के विवाद और दूसरे खिलाड़ियों की चोट ने परेशान कर रखा है. इसके बावजूद ये कहा जा सकता है कि ये सीरीज फिर भी रोमांच होगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस सीरीज की शुरुआत 1882-83 में हुई थी. तब से अब तक 69 सीरीज हो चुकी हैं. ये इसका 70वां संस्करण हैं. ये इस सरीज का अजब संयोग है कि इस सीरीज को अब तक दोनों ही टीमों ने बराबर बराबर जीता है. दोनों टीमें इसे 32- 32 बार जीत चुकी हैं. यानी अब जो भी सीरीज जीतेगा, वह इस रेस में आगे निकल जाएगा.


VIDEO : पाकिस्तान के क्रिकेट मैच में हुआ ऐसा 'हमला' कि पसर गए बल्लेबाज-फील्डर


  • अब तक कुल 325 टेस्ट मैच एशेज सीरीज के अंतर्गत खेले जा चुके हैं. इनमें से 130 मैच ऑस्ट्रेलिया और 106 मैच इंग्लैंड ने जीते हैं.

  • 18 सीरीज अब तक ऑस्ट्रेलिया में हुई हैं और 14 सीरीज इंग्लैंड में खेली गई हैं. 82 टेस्ट ऑस्ट्रेलिया में और 56 टेस्ट इंग्लैंड में खेले गए हैं.

  • डॉन ब्रेडमैन एशेज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने 37 टेस्ट मैचों में 5028 रन बनाए हैं. इसमें 19 शतक शामिल हैं. दूसरे नंबर पर इंग्लैंड के जैक हॉब्स हैं. उन्होंने 41 मैचों में 3636 रन बनाए हैं. इसमें 12 शतक हैं.

  • शेन वॉर्न एशेज के सबसे कामयाब गेंदबाज रहे हैं. उन्होंने 36 मैच में 195 विकेट लिए हैं. एक टेस्ट में उन्होंने 10 विकेट लेने का कारनामा 4 बार किया है. दूसरे नंबर पर भी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ग्लेन मैक्ग्रा हैं. मैक्ग्रा ने 30 मैचों में 157 विकेट लिए हैं.


टीम इंडिया का ये खिलाड़ी स्पिनर से बना पेस बॉलर, सचिन-लक्ष्मण ने भी बदला था तरीका


पिछली 5 सीरीज में 4 में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को हराया है. ऑस्ट्रेलिया सिर्फ एक बार 2013-14 में ही सीरीज जीत पाया है.