IND vs ENG: ऋषभ पंत की वजह से तबाह हुआ इस युवा खिलाड़ी का करियर! बेंच पर बैठे-बैठे हो रहा परेशान
Team India Squad vs ENG: टीम इंडिया में 28 साल का एक खिलाड़ी अपने डेब्यू मैच का इंतजार कर रहा है. इस खिलाड़ी को टीम के स्क्वाड में लगातार मौका मिल रहा है, लेकिन प्लेइंग XI में जगह नहीं मिली है.
Team India Squad vs ENG: टीम इंडिया में खेलना हर एक भारतीय खिलाड़ी का सपना होता है. लेकिन बहुत ही कम खिलाड़ी ऐसे होते हैं, जो टीम में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहते हैं. टीम इंडिया में एक खिलाड़ी ऐसा भी है जो लगातार स्क्वाड का हिस्सा बनता आ रहा है, लेकिन इस खिलाड़ी को अभी तक प्लेइंग XI में जगह नहीं मिली है. इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह ऋषभ पंत हैं. टीम में पंत के होने से इस खिलाड़ी को बाहर बैठना पड़ रहा है.
इस खिलाड़ी को पहले मौके का इंतजार
घातक विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) टीम इंडिया (Team India) की पहली पसंद हैं. टीम में बतौर विकेट विकेटकीपर बल्लेबाज पंत को सबसे पहले प्लेइंग XI में जगह दी जाती है. टीम में पंत के होने से 28 साल के केएस भरत (KS Bharat) को अभी तक अपने डेब्यू मैच का इंतजार है. केएस भरत लगातार टीम इंडिया के स्क्वाड में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे हैं, लेकिन उन्हें कभी भी प्लेइंग XI में शामिल नहीं किया गया. उन्हें ऋषभ पंत के बैकअप के तौर पर टीम में रखा जाता है.
इंग्लैंड दौरे के लिए मिली जगह
इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले इकलौते टेस्ट मैच के लिए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली टीम इंडिया (Team India) का ऐलान हो चुका है. इस टीम में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और केएस भरत (KS Bharat) को जगह मिली है. इस टेस्ट में भी केएस भरत (KS Bharat) को मौका मिलना काफी मुश्किल नजर आता है, क्योंकि इंग्लैंड में एक ही टेस्ट मैच खेलना है. ऐसे में टीम मैनेजमेंट ऋषभ पंत पर ही दांव खेलना चाहेगी.
पंत से बेहतर विकेटकीपिंग स्किल
केएस भरत (KS Bharat) विकेटकीपिंग स्किल में ऋषभ पंत (rishabh pant) से कहीं बेहतर दिखाई देते हैं. केएस भरत ने एक टेस्ट मैच में चोटिल ऋद्धिमान साहा की जगह सब्सिट्यूट के तौर पर विकेटकीपिंग संभालकर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा था. दिग्गजों का तो ये भी मानना है कि उनकी विकेटकीपिंग में एमएस धोनी जैसी स्किल्स दिखाई देती हैं.
इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी , जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, प्रसिद्ध कृष्णा.