दुबई. इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई तीन वनडे मैचों की सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले भारत के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने पहली बार वनडे में गेंदबाजों की रैंकिंग में शीर्ष-10 में जगह बनाई है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की बुधवार को जारी गेंदबाजों की ताजा वनडे रैंकिंग में कुलदीप को 6वां स्थान मिला है. वहीं इंग्लैंड के बल्लेबाज जोए रूट अपने करियर में पहली बार दूसरे स्थान पर पहुंचने में सफल रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तीन वनडे मैचों की सीरीज में इंग्लैंड ने भारत को 2-1 से मात देकर उसके लगातार सीरीज जीतने के क्रम को रोक दिया. हालाकि  कुलदीप ने इस सीरीज में कुल नौ विकेट अपने नाम किए जिसमें ट्रेंट ब्रिज में खेले गए वनडे में लिए गए छह विकेट शामिल हैं. इसके कारण वह आठ स्थान की छलांग के साथ छठे स्थान पर आ गए हैं.लेकिन  कुलदीप का जादू दूसरे मैच में नहीं चला. 


INDvsENG: टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, ऋषभ पंत नया चेहरा, जानें और किन्हें मिली जगह


टॉप-10 में शामिल कुलदीप भारत के दूसरे गेंदबाज हैं. जसप्रीत बुमराह पहले स्थान पर कायम हैं. वहीं कुलदीप के साथी युजवेंद्र चहल को दो स्थान का नुकसान हुआ है. वह अब 10वें स्थान पर आ गए हैं.


कोहली पहले नंबर पर
रूट ने इस सीरीज के दूसरे और तीसरे मैच में शतक जड़े थे और इसी वजह से उनके खाते में 93 अंक जुड़े जो उन्हें दूसरे स्थान पर ले गए. वह चार स्थान की छलांग लगाकर अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल करने में सफल रहे हैं. भारतीय कप्तान विराट कोहली पहले स्थान पर कायम हैं. रोहित शर्मा ने अपना चौथा स्थान बनाए रखा है. शिखर धवन भी 10वें स्थान पर बने हुए हैं.


आईसीसी वनडे रैंकिंग टॉप-10 टीमें


  1. इंडिया

  2. साउथ अफ्रीका

  3. ऑस्ट्रेलिया

  4. न्यूजीलैंड

  5. इंग्लैंड

  6. श्रीलंका

  7. पाकिस्तान

  8. वेस्ट इंडीज

  9. बंग्लादेश

  10. जिम्बाब्वे  


आईसीसी वनडे रैंकिंग टॉप-10 बैट्समैन


  1. विराट कोहली

  2. जॉए रूट

  3. बाबर आजम

  4. रोहित शर्मा

  5. डेविड वॉर्नर

  6. रॉस टेलर

  7. क्विंटन डी कॉक

  8. फ्रेंकोइस डु प्लेसिस

  9. केन विलिमसन

  10. शिखर धवन


आईसीसी वनडे रैंकिंग टॉप-10 बॉलर


  1. जसप्रीत बुमराह

  2. राशिद खान

  3. हसन अली

  4. ट्रेंट बोल्ट

  5. जोश हेजलवुड

  6. कुलदीप यादव

  7. इमरान ताहिर

  8. आदिल राशिद

  9. कागिसो रबाडा

  10. युजवेंद्र चहल


आईसीसी वनडे रैंकिंग टॉप-5 ऑलराउंडर


  1. शाकिब अल-हसन

  2. मोहम्मद हाफिज

  3. मोहम्मद नबी

  4. मिशेल सेंटनर

  5. एंजेलो मैथ्यूज


 


 


(इनपुट भाषा)