CT 2025: `हम निश्चित रूप से वहां खेलेंगे..` कुलदीप यादव पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए बेताब?
Champions Trophy 2025: टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप 2024 में एक आईसीसी ट्रॉफी का सूखा खत्म करने के बाद अब अगला प्लान बना रही है. पूरा फोकस वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और चैंपियंस ट्रॉफी पर बना हुआ है. चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी को लेकर मुद्दा तूल पकड़ता नजर आया. इस बीच टीम इंडिया के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव ने अपने बयान से सभी को चौंका दिया है.
Champions Trophy 2025 Update: टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप 2024 में एक आईसीसी ट्रॉफी का सूखा खत्म करने के बाद अब अगला प्लान बना रही है. पूरा फोकस वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और चैंपियंस ट्रॉफी पर बना हुआ है. चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी को लेकर मुद्दा तूल पकड़ता नजर आया. पाकिस्तान मेजबानी बनाए रखने के लिए बेताब है जबकि ये कंफर्म नहीं है कि टीम इंडिया पाकिस्तान जाएगी या नहीं. इस बीच टीम इंडिया के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव ने अपने बयान से सभी को चौंका दिया है.
बीसीसीआई ने नहीं किया कंफर्म
चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर पाकिस्तान ने तैयारियां कर ली हैं. पीसीबी ने ड्राफ्ट शेड्यूल टी20 वर्ल्ड कप के बाद ही आईसीसी को सौंप दिया है. जिसमें भारत-पाकिस्तान के बीच मुकबला लाहौर में बताया जा रहा है. लेकिन बीसीसीआई ने इस मुद्दे पर चुप्पी नहीं तोड़ी है. अभी तक कंफर्म नहीं किया है कि टीम इंडिया पाकिस्तान जाएगी या नहीं. लेकिन कुलदीप यादव पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी के लिए उत्साहित हैं. उन्होंने बताया हमें जहां भी भेजा जाएगा वह वहां जाकर खेलने को तैयार हैं.
क्या बोले कुलदीप यादव
कुलदीप ने क्रिकेट पाकिस्तान के हवाले से ऑस्ट्रेलिया में एक कार्यक्रम में कहा, 'क्रिकेटर के तौर पर, हमें जहां भी भेजा जाएगा हम वहां खेलेंगे. मैं पहले कभी पाकिस्तान नहीं गया, इसलिए मैं उत्साहित हूं. पाकिस्तान के लोग महान हैं और जब भी हमें मौका मिलेगा हम निश्चित रूप से वहां जाकर खेलेंगे.'
पाकिस्तान की हो रही आलोचना
पाकिस्तान टीम इन दिनों बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है. रावलपिंडी स्टेडियम में बारिश के दौरान काफी कुछ दिक्कतें देखने को मिली. मैदान को सुखाने में घंटो लग गए. जिसके चलते पाकिस्तान की चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों को लेकर काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा. जियो न्यूज ने नकवी के हवाले से कहा, 'अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम और हमारे स्टेडियमों में बहुत अंतर है हमारा कोई भी स्टेडियम अंतरराष्ट्रीय स्तर का नहीं है.'